टोंक न्यायालय परिसर में स्थापित होगी पुलिस चौकी

Listen to this article

मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति न्यायालय परिसर, टोंक में स्थापित होगी पुलिस चौकी जयपुर, 15 सितम्बर। प्रदेश सरकार राज्य में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में निरन्तर कार्य कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने न्यायालय परिसर, टोंक में पुलिस चौकी स्थापित करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।
मुख्यमंत्री के इस निर्णय से न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्तागण एवं पक्षकारों की समुचित सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी एवं न्यायालय परिसर, टोंक में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की प्रभावी रोकथाम की जा सकेगी।

(Visited 13 times, 1 visits today)