अच्छी बातें सच्ची बातें। लेखिका रेखा धनकानी….. कई लोगों के मन में अक्सर एक सवाल उठता है कि हमारे साथ ये क्या हो रहा है। इसका सीधा सा उतर गई है कि जीवन में जो कुछ होता है उस ईश्वर की मर्जी से होता है। और उसकी मर्जी के बगैर पत्ता भी नहीं हिल सकता। तो सदैव उसकी मर्जी में खुश रहें। ईश्वर जो भी देता है बहुत ही सोच समझ कर देता है। इसलिए सदैव खुश रहें प्रसन्न रहें जिससे कि ईश्वर की कृपा सदैव हम सब पर बनी रहे। राधे राधे
(Visited 19 times, 1 visits today)