पीएम मोदी ने मालासेरी देवनारायण के दर्शन कर लिया आर्शिवाद

Listen to this article

भीलवाड़ा(राज.) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भीलवाड़ा जिले के मालासेरी पहुंचे। यहां हेलीकाप्टर से पहुंचने के बाद मन्दिर कमेटी व भाजपा नेताओं ने उनकी अगवानी की। मन्दिर के पुजारी हेमराज पोसवाल के साथ भगवान देवनारायण के मन्दिर पहुंचे। वहां नीचे बैठकर आर्शिवाद लिया। गर्भगृह में पहुंच कर भगवान देवनारायण के दर्शन कर आरती की। बाद में वहां चल रहे श्रीविष्णुमहायज्ञ में आहुति देकर विश्व कल्याण की कामना की। मन्दिर दर्शन के दौरान पीएम मोदी ने मंदिर की दान पेटी में अपनी ओर से दान राशि भी डाली प्रधानमंत्री ने भगवान देवनारायण के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने देवनारायण भगवान की फड पेटिंग से भी जानकारी ली। फड चित्रकार कल्याण जोशी ने यह जानकारी पीएम मोदी को दी।इस मौके पर केन्द्रिय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सांसद सुभाष बहेड़िया, सांसद सीपी जोशी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, भाजपा राष्टीय मंत्री अल्का गुर्जर, आसींद विधायक जब्बरसिंह सांखला, भाजपा जिला अध्यक्ष लादूलाल तेली आदि नेता वहां मौजूद रहे। प्रधानमंत्री सभा में अब पहुंचेगें।

(Visited 12 times, 1 visits today)