मुख्यमंत्री ने मंदिर में सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर तीर्थ स्थलों पर सफाई अभियान मुख्यमंत्री ने मानसरोवर स्थित हंस विहार मंदिर से दिया स्वच्छता का संदेश जयपुर, 14 जनवरी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को मानसरोवर के हंस विहार मंदिर में ‘‘स्वच्छ मंदिर‘‘ अभियान की शुरूआत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मकर संक्रान्ति पर्व से सभी तीर्थ स्थलों में साफ-सफाई के आह्वान को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में सफाई की। श्री शर्मा ने प्रदेशवासियों को स्वच्छता का संदेश देते हुए श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से भी मंदिरों में सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए भी अपील की।इससे पूर्व शर्मा ने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए राज्य की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की। इस अवसर पर जयपुर नगर निगम ग्रेटर महापौर श्रीमती सौम्या गुर्जर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या हवन पर तीर्थ स्थलों पर सफाई अभियान।
(Visited 9 times, 1 visits today)