,पूरी दुनिया में भारत की साख बहुत मजबूत हुई, राजस्थान में भविष्य की अपार संभावनाएं: ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ब्रिटिश सांसद एवं पदमश्री बॉब ब्लैकमैन से भाजपा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां की निवास पर आत्मीय मुलाकात, भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति भेंट की बॉब ब्लैकमैन ने सतीश पूनियां, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा, विधायक निर्मल कुमावत, गोपीचंद मीणा सहित तमाम भाजपा विधायकों के साथ विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से विधानसभा में शिष्टाचार मुलाकात की जयपुर, आमेर, 15 फरवरी, 2023l जयपुर पधारे ब्रिटिश सांसद (कंजरवेटिव) एवं पदमश्री बॉब ब्लैकमैन से भाजपा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां की निवास पर आत्मीय मुलाकात हुईl बॉब ब्लैकमैन को सतीश पूनियां ने भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति भेंट की l सतीश पूनियां ने कहा कि, पद्मश्री बॉब ब्लैकमैन यूके में भारत एवं भारतीयों के हितों के समर्थक हैं। उन्होंने कश्मीर के मसले पर भारत का समर्थन संसद से लेकर पब्लिक ईवेंट तक में किया। सभी राजस्थानियों की तरफ से जयपुर की धरती पर उनका हार्दिक स्वागत-अभिनंदन करता हूँ। इससे पहले बॉब ब्लैकमैन ने आमेर फोर्ट का भ्रमण किया, जिसकी ऐतिहासिक कला और सुंदरता को उन्होंने सराहा l आमेर फोर्ट पहुंचने पर सतीश पूनियां और आमेरवासियों ने उनका साफा और माला से स्वागत किया l बॉब ब्लैकमैन ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल एवं मजबूत नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में बुनियादी विकास कर रहा, पूरी दुनिया में भारत की साख बहुत मजबूत हुई है और भारत-ब्रिटेन के व्यापारिक रिश्ते बहुत मजबूत हुये, जो भविष्य में और मजबूत होंगे, दोनों देश एक-दूसरे की मदद से तेजी से प्रगति करेंगे l बॉब ने कहा कि, आमेर, जयपुर और पूरा राजस्थान बहुत ही खूबसूरत है, यहां के किले, महल ऐतिहासिक हैं और लोग एवं आतिथ्य सत्कार बहुत अच्छे हैं, राजस्थान में हर क्षेत्र में भविष्य की अपार संभावनाएं हैंl इसके बाद बॉब ब्लैकमैन ने सतीश पूनियां, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा, विधायक निर्मल कुमावत, सुभाष पूनिया, गोपीचंद मीणा, सुमित गोदारा, गुरदीप साहपीणी, मंजीत धर्मपाल सहित तमाम भाजपा विधायकों के विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के साथ विधानसभा में शिष्टाचार मुलाकात की, इस दौरान राज्य सरकार के मंत्री परसादी लाल मीणा, लालचंद कटारिया इत्यादि भी मौजूद रहे l ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ भाजपा यूके के अध्यक्ष कुलदीप सिंह शेखावत, राजस्थानी यूके के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह जोधा इत्यादि साथ रहे l
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल एवं मजबूत नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में बुनियादी विकास कर रहा,
(Visited 18 times, 1 visits today)