ऑनलाइन पेमेंट एप हैक कर 1.74 लाख की ठगी का आरोपी हैकर गिरफ्तार

Listen to this article

साइबर पुलिस ने ठगी की रकम करवाई फ्रिज झालावाड़ 10 फरवरी। साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन पेमेंट एप हैक कर उपभोक्ताओं के करीब पौने 2 लाख रुपये का फ्रॉड करने के आरोपी हैकर राहुल चौधरी पुत्र हनुमान सिंह (22) निवासी ग्राम कल्याण थाना बाढड़ा जिला भिवानी हरियाणा को गिरफ्तार कर ठगी की रकम फ्रिज करवा दी है।‌एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि 16 नवंबर 2022 को शिल्पा सम्राट पे टेक्नोलॉजीज कंपनी के डायरेक्टर गोपाल सिंह सोंध्या ने ठगी के संबंध में थाना पिड़ावा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने कंपनी के ऑनलाइन ऐप और वेब का डाटा चुरा कर 174520 रुपये की राशि का अवैध ट्रांजैक्शन कर लिया है। रिपोर्ट पर थाना पिडावा में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान साइबर थाना द्वारा शुरू किया गया। फ्रॉड की रकम कराई फ्रिज तकनीकी अनुसंधान के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने आरोपी राहुल चौधरी की पहचान कर संबंधित बैंक खाते में लेन-देन बंद करवा कर फ्रॉड की रकम को फ्रीज करवा हैकर राहुल चौधरी को गिरफ्तार किया। जिसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। ऐप में बग के माध्यम से एक्सेस कंट्रोल पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ऑनलाइन गेम्स के दौरान उसने हैकिंग प्रोसेस सीखकर ऑनलाइन पेमेंट एप में खुद का अकाउंट बनाया। कंपनी की एप्लीकेशन में बग के माध्यम से एप का डाटा कैप्चर कर उसका एक्सेस कंट्रोल प्राप्त किया। एक्सेस मिलते ही पेमेंट एप के कस्टमर्स के खातों में पड़ा पैसा आइएमपीएस के द्वारा खुद के बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिया।‌पुलिस टीम- ओमप्रकाश चन्दोलिया आरपीएस साईबर क्राईम, हैड कांस्टेबल मदन लाल व कैलाश चन्द्र, कॉन्स्टेबल दलीप सिंह एवं थाना पिड़ावा का कांस्टेबल कवीन्द्र सिंह।

(Visited 11 times, 1 visits today)