दौसा पुलिस ने पकड़ी 10 क्विंटल अवैध विस्फोटक से भरी पिकअप दौसा

Listen to this article

9 फरवरी। थाना सदर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को खान भांखरी रोड पर 10 क्विंटल विस्फोटक से भरी पिकअप जप्त कर व्यास मोहल्ला थाना कोतवाली निवासी चालक राजेश मीणा पुत्र लख्मीचंद (57) को गिरफ्तार किया है। एसपी संजीव नैन ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए जिले में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। गुरुवार को मुखबिर से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थों का जखीरा परिवहन किए जाने के बारे में सूचना मिलने पर सीओ कालूराम मीणा के सुपरविजन तथा थाना अधिकारी संजय पूनिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इस सूचना पर टीम ने खान भाकरी रोड पर जाती हुई एक संदिग्ध पिकअप को रुकवा कर चेक किया तो उसमें 40 पेटियां लोड थी। प्रत्येक पेटी में 9 गुल्ले कुल 360 गुल्ले, अलग से डेटोनेटर के 13 पैकेट प्रत्येक पैकेट में 5 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर कुल 65 एवं 13 कनेक्टर वायर मिले। पिकअप चालक राजेश मीणा से लाइसेंस-परमिट मांगा गया तो उसके पास कोई कागजात नहीं मिले। वाहन में कोई विशेषज्ञ ब्लास्टर और ना ही कोई बिल बाउचर पाए गए। अवैध रूप से विस्फोटक परिवहन किये जाने पर विस्फोटक का जखीरा जप्त कर अभियुक्त राजेश मीणा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से गहन अनुसंधान किया जा रहा है।

(Visited 20 times, 1 visits today)