जन आक्रोश यात्रा के अंतर्गत हो रही सभाओं में कांग्रेस के खिलाफ जनता में भारी आक्रोश दिख रहा हैः कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ केन्द्र सरकार की योजनाओं द्वारा देश में आया परिवर्तन संपूर्ण जनता के सामने हैः राज्यवर्धन सिंह राठौड़ राजस्थान में कांग्रेस के पास सिर्फ एक ही योजना बची है कुर्सी बचाओं योजनाः राज्यवर्धन सिंह राठौड़ राजस्थान में रोजगार देने की परीक्षा में सरकार 16 बार फेलः राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जयपुर, 26 दिसंबर, 2022। भाजपा की राजस्थान में चल रही जन आक्रोश यात्रा के अंतर्गत लगातार बढ़ रहे पेपर लीक मामलों को लेकर जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान सांसद राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि, जन आक्रोश यात्रा के बाद जन आक्रोश सभाएं पूरे जयपुर संभाग में हो रही है, सभाओं में हजारों की संख्या में जनता आ रही है। जिसमें भाजपा के प्रमुख नेता भी शामिल हो रहे है। सभाओं में कांग्रेस के खिलाफ जनता का भारी आक्रोश दिख रहा है, जन आक्रोश यात्रा के अंतर्गत जयपुर संभाग में 31 लाख 50 हजार से अधिक लोगों से संपर्क किया जा चुका है, 22 हजार 800 किलोमीटर यात्रा निकल चुकी है, साथ ही 15 हजार 860 नुक्कड़ सभाएं और चौपाले हो चुकी है। जिसके अंतर्गत लगभग 13 लाख 27 हजार से ज्यादा स्टीकर लगाए, 28 लाख 88 हजार से अधिक आरोप पत्र वितरित किए जा चुक है राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि, राजस्थान आज कई प्रकार के माफिया पनप गए है, चाहे वह बजरी माफिया हो, भू माफिया हो या नकल माफिया हो, आज राजस्थान नकल माफियाओं का अड्डा बन गया है। बहुत मुश्किल से एक गरीब परिवार अपने खर्चो में कटौती कर बच्चों को पढ़ाते है और जब परिवार को उस युवा से आशा होती है कि अब घर की जिम्मेदारी उनके पढ़े लिखे युवा बच्चों पर होगी। इसी के अंतर्गत बच्चे अपने गांव-शहर से दूर जाकर प्रतियोगिता की तैयारी करते हुए लेकिन जब अंत में ऐसी नकल या फर्जीवाड़े के चलते युवाओं को निराशा हाथ लगती है, जिससे सिर्फ वह युवा ही नहीं बल्कि उसका पूरा परिवार जिसको उसपर एकमात्र आशा थी, उसपर पानी फिर जाता है। जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदार ऐसी भ्रष्ट सरकार ही है। कांग्रेस के 4 वर्ष के शासनकाल में 16 बार पेपर लीक हो चुके है, यह तो वह मामले है जो जनता के सामने आ गए निश्चित रूप से इसी से संबंधित कई ऐसे मामले होेंगे, जो आज तक नहीं आए। राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि, पेपर लीक करने वाले अपराधी भी राजस्थान में राहुल गांधी की यात्रा में शामिल रहे है, इन अपराधियों को निश्चित रूप से कांग्रेस का राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप एक के बाद एक पेपर लीक हो रहे है, भाजपा द्वारा लगातार पेपर लीक मामलों को लेकर सीबीआई जांच की मांग की जाती रही है। लेकिन कांग्रेस सरकार द्वारा आज तक निष्पक्ष जांच नहीं करवाई गई। राजस्थान के शिक्षामंत्री बीडी कल्ला जैसा कहते है, वैसा कार्य करने की हिम्मत भी रखे, यह पेपर लीक मामला भाजपा कांग्रेस का मामला नहीं है, वरन यह तो युवाओं के जीवन और गरीब परिवार की दाल रोटी का सवाल है। कांग्रेस सरकार राजस्थान में पूर्ण रूप से फेल हो चुकी है, सरकार के पास जनता के लिए किसी प्रकार की कोई जनहित में योजना नहीं है, कांग्रेस के पास तो कुर्सी बचाओं योजना पर ही फोकस है। जितेन्द्र गोठवाल ने कहा कि, कांग्रस की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में एससी-एसटी वर्गो के लिए अपमान करने वाली यात्रा बन कर रह गई है प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश मंत्री लक्ष्कीमांत भारद्वाज, जितेन्द्र गोठवाल, प्रदेश मीडिया संयोजक पंकज जोशी, प्रदेश मीडिया विशेष संपर्क विभाग संयोजक आनंद शर्मा मौजूद रहे।
कांग्रेस सरकार के पास एक ही योजनाएं कुर्सी बचाओ योजना, राज्यवर्धन सिंह राठौर
(Visited 5 times, 1 visits today)