बिना लाइसेंस गाने बजाते दो डीजे ऑपरेटर गिरफ्तार

Listen to this article

बिना लाइसेंस गाने बजाते दो डीजे ऑपरेटर गिरफ्तार
जोधपुर स्थित भगत की कोठी थाना क्षेत्र में आर.एम.पी.एल कंपनी के प्रतिनिधि योगेश व बलवंत सिंह की शिकायत पर थाना अधिकारी सुनील चारण व उनकी पुलिस टीम ने आमन डीजे साउंड के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अनुबंधित गानों के अनाधिकृत व्यवसायिक उपयोग के आरोप में आरोपी दिलसाज खान एवं संदीप बंजारा को गिरफ्तार किया साथ ही अनुबंधित गानों के अनाधिकृत व्यवसायिक उपयोग में सहायक उसकी गाड़ी एंपलीफायर मशीन एवं स्पीकर मिक्सर सहित अन्य सामग्री भी जप्त की गई आरोपी दिलसाज खान व संदीप बंजारा के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट मैं मुकदमा दर्ज किया गया है।

(Visited 7 times, 1 visits today)