अंतरराष्ट्रीय सॉलिड वेस्ट एसोसिएशन कार्यकारिणी सदस्यों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां से की शिष्टाचार भेंट,

Listen to this article

, विभिन्न देशों में ठोस कचरा प्रबंधन में किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया अंतरराष्ट्रीय सॉलिड वेस्ट एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सरकार के स्वच्छ भारत मिशन की प्रशंसा की, कहा, इसकी पूरी दुनिया में प्रशंसा हो रही‌ तेल अवीव के डिप्टी मेयर डोरेन सपिर ने सतीश पूनियां से एक प्रतिनिधिमंडल अपने यहां भेजने का अनुरोध किया, लैंडफिल मैनेजमेंट कार्यों को राजस्थान में करने को लेकर चर्चा की सतीश पूनियां ने आमेर के सेवापुरा कचरागाह की भयावहता एवं उससे हो रहे स्वास्थ्य पर दुष्परिणामों पर चिंता जाहिर की, आईएसडब्ल्यू कार्यकारिणी ने सेवापुरा को पायलट प्रोजेक्ट बनाने पर सहमति दी जयपुर, 17 मार्च, 2023l अंतरराष्ट्रीय सॉलिड वेस्ट एसोसिएशन ( आईएसडब्ल्यू) कार्यकारिणी सदस्यों ने सीडीसी ट्रस्ट प्रबंधन की अगुवाई में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां से उनके जयपुर स्थित निवास पर शिष्टाचार भेंट कीl सीडीसी ट्रस्ट प्रबंधन की ओर से ट्रस्ट के सचिव डॉ. विवेक अग्रवाल, सीईओ सिद्धांत अग्रवाल, मुख्य वित्त अधिकारी शिवांगी सुल्तानिया, इस्वा उपाध्यक्ष अरने रेगोशनिग, प्रबंध निदेशक मार्क, तेल अवीव (इजरायल) डिप्टी मेयर डोरेन सपिर, निदेशक अदिति रमोला, बोर्ड सदस्य ऐना लोरिया, हो डी लियोंग, जेम्स ला, वित्त अधिकारी नैंसी स्ट्रेंड उपस्थित रहीं,इस दौरान जयपुर ग्रेटर नगर निगम डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावट भी उपस्थित रहेl कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा विभिन्न देशों में ठोस कचरा प्रबंधन में किए जा रहे विभिन्न कार्यों के बारे में अवगत करायाl जयपुर जिले के आमेर में सेवापुरा लैंडफिल साइट की स्वच्छता के बारे में और इसके रिक्लेमेशन को जल्दी करने के लिए संभव उपायों के बारे में चर्चा की गईl इस दौरान तेल अवीव के डिप्टी मेयर डोरेन सपिर ने पूनियां से एक प्रतिनिधिमंडल अपने यहां भेजने का अनुरोध किया, जिससे वहां किए जा रहे लैंडफिल मैनेजमेंट कार्यों को राजस्थान में भी किया जा सके और भविष्य में यहां के अधिकारियों और कर्मचारियों की क्षमता विकसित की जा सकेl अंतरराष्ट्रीय सॉलिड वेस्ट एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सरकार के स्वच्छ भारत मिशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत के लिए एक बड़ा परिवर्तनकारी कदम है, जिसकी पूरी दुनिया में प्रशंसा हो रही हैl सतीश पूनियां ने प्रतिनिधिमंडल से चर्चा के दौरान कहा कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पॉलिसी को भाजपा की सरकार बनने पर 2023 में एक व्यवस्थित ब्लूप्रिंट के साथ कार्ययोजना बनाकर राजस्थान में प्राथमिकता से लागू करेंगे और वेस्ट को वेल्थ में कन्वर्ट करने पर हमारा विशेष ध्यान होगाl उन्होंने कहा कि, भाजपा की सरकार बनने पर प्रदेशभर के निकायों की आमदनी बढ़ाने के लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को मजबूत किया जाएगा और पर्यावरण संरक्षण के लिए भी काम किया जाएगाl इस दौरान संवाद के दौरान सतीश पूनियां ने डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावट से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर कार्ययोजना बनाने और सेवापुरा कचरा प्रबंधन के निस्तारण को लेकर चर्चा कीl सतीश पूनियां ने प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा 2014 से चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन को लेकर संवाद किया और इसी के साथ राज्य में सुचारू कचरा प्रबंधन की नीति एवं आवश्यकता पर जोर दिया और उन्होंने आमेर के सेवापुरा कचरागाह की भयावहता एवं उससे हो रहे स्वास्थ्य पर दुष्परिणामों पर चिंता जाहिर की l आईएसडब्ल्यू कार्यकारिणी ने सेवापुरा को पायलट प्रोजेक्ट बनाने पर सहमति जाहिर की, साथ ही आईएसडब्ल्यू उपाध्यक्ष ने राजस्थान में ठोस कचरा प्रबंधन कार्ययोजना निर्माण एवं निर्वाचित प्रतिनिधि के प्रशिक्षण हेतु आईएसडब्ल्यू के समर्थन का आश्वासन दिया l तेल अवीव के डिप्टी मेयर डोरेन सपीर ने सतीश पूनियां से आग्रह किया कि सीडीसी द्वारा अपने एक प्रतिनिधिमंडल को तेल अवीव भेजें, ताकि वहां किए जा रहे लैंडफिल मैनेजमेंट कार्यों को राजस्थान में भी किया जा सकेl

(Visited 12 times, 1 visits today)