श्री नृसिंह मंदिर श्री नारायण धाम के रजत जयंती महोत्सव और 25वें वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन श्री गुरुकृपा सत्संग मंडल जयपुर त्रिवेणी धाम की ओर से स्टेशन रोड स्थित श्री नृसिंह मंदिर श्री नारायण धाम के रजत जयंती महोत्सव और 25वें वार्षिकोत्सव में प्रभु श्री राम की महाआरती का आयोजन किया गया। इस महाआरती में सिविल लाइंस विधायक डॉ. गोपाल शर्मा शामिल हुए। उन्होंने कहा कि, ब्रह्म पीठाधीश्वर स्वामी रामरतन देवाचार्य महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर मिला। कार्यक्रम में पद्मश्री से विभूषित नारायण दास महाराज त्रिवेणी धाम डाकोर धाम का पुण्य स्मरण किया गया।
(Visited 15 times, 1 visits today)