अंतरराष्ट्रीय बैटरी चुराने वाला ग्रुप पुलिस की पकड़ में।

Listen to this article

मोबाइल टावरों से बैटरी व वायर चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त औजार समेत नगद रुपए जब्त झालावाड़ 1 अगस्त। थाना उन्हैल पुलिस की टीम ने मोबाइल टावरों से बैटरी और वायर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा कर 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से वारदात में प्रयुक्त औजार और नकद रुपए बरामद किए गए हैं।Bएसपी ऋचा तोमर ने बताया कि आरोपी योगेश कुमार खाती पुत्र रामप्रसाद (32), हुसैन खां मंसूरी पुत्र छोटू खां (33), शाहिद पुत्र इब्राहिम (23) व हरिओम पुत्र लक्ष्मीनारायण (19) निवासी जिला मन्दसौर मध्य प्रदेश एवं कमल किशोर उर्फ कमलेश पुत्र मांगीलाल धोबी (25) व महेन्द्र सिंह पुत्र दाणु सिंह (25) निवासी थाना उन्हैल झालावाड़ को गिरफ्तार किया गया है। एसपी तोमर ने बताया कि 10 मई की रात अज्ञात मुलजिम कस्बा उन्हेल नागेश्वर में लगे मोबाइल टावर से 46 बैटरी व केबल चोरी कर ले गए थे। घटना के खुलासे के लिए एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन, सीओ ब्रजमोहन मीणा के सुपरविजन एवं एसएचओ महेंद्र यादव के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा रविवार को आरोपी योगेश कुमार खाती, कमल किशोर उर्फ कमलेश धोबी, हुसैन खान और हरिओम को गिरफ्तार कर औजार जब्त किये गये। इन चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 5 दिन का रिमांड प्राप्त किया गया है। मामले में आरोपी शाहिद मंसूरी जिला रतलाम को जावरा सब जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। आरोपी महेंद्र सिंह को पुलिस व गांव के लोगों की रेकी कर मुल्जिमो को टावर से बैटरी चोरी करने में मदद करने पर मंगलवार को गिरफ्तार कर चोरी की बैटरी बेच कर हिस्से में रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया।

(Visited 22 times, 1 visits today)