अच्छी बातें सच्ची बातें। लेखिका रेखा धनकानी करते हैं शब्दों का बड़ा बहुत बड़ा महत्व होता है। खासकर जब आप किसी भी बड़े बुजुर्ग अपने पिता बड़े भाई का नाम लेते हैं तो उनको श्री या उनके नाम के पीछे जी अवश्य लगाएं। इससे नाम सुनने वाले को भी और नाम लेने वाले को भी अच्छा लगता है यह अच्छे संस्कारों में भी आता है। हमारी कुछ युवा पीढ़ी के बच्चे बच्चियां इन शब्दों को आजकल नजरअंदाज कर रही है। जो की पूरी तरह गलत है। अर्थात नाम के आगे श्री एव अंत में जी लगाने की आवश्यकता है जिससे कि नाम की मर्यादा सदैव बनी रहती है। राधे राधे।
(Visited 54 times, 1 visits today)