, पकड़े गए दो एटीएम बरामद दौसा 21 अप्रैल। थाना मानपुर पुलिस ने कस्बा सिकराय स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम को उखाड़ कर ले जाने वाले अंतर राज्य एटीएम लूट गैंग के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर कस्बा सिकराय से उखाडा गया एटीएम व एक अन्य एटीएम बरामद किया है। एसपी संजीव नैन ने बताया कि 16 नवंबर 2022 की रात मानपुर थाना अंतर्गत कस्बा सिकराय स्थित एसबीआई के एटीएम को कुछ अज्ञात बदमाश एक बोलेरो कैंपर गाड़ी से उखाड़ कर ले गए तथा रात्रि गश्त कर रहे जाब्ते के साथ गंभीर मार पीट कर हत्या का प्रयास किया इस घटना में अनुसंधान के दौरान एसएचओ सीताराम सैनी द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी, एक सब्बल, एक देशी पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए थे एसपी डॉ लालचंद कायल व सीओ दीपक कुमार मीणा के सुपरविजन एवं एसएचओ सीताराम सैनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा फरार चल रहे आरोपी तेजपाल सिंह उर्फ कालू पुत्र रामस्वरूप (26) निवासी गांव गावंडी थाना पाटन जिला सीकर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर लूटा गया एटीएम व एक अन्य एटीएम बरामद किया है। आरोपी के विरुद्ध जयपुर, सीकर, झुंझुनू, अजमेर और हरियाणा के नारनौल में पूर्व से 21 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
एसबीआई बैंक के एटीएम को उखाड़ कर ले जाने वाला अंतर राज्य एटीएम लूट गैंग का शातिर बदमाश गिरफ्तार,
(Visited 14 times, 1 visits today)