एक अवैध पिस्टल, 14 कारतूस, जैमर, लैपटॉप व कार जप्त अलवर 8 फरवरी। थाना सदर पुलिस ने अलवर-चिकानी रोड पर गाजूका पुलिया के नीचे कच्चे रास्ते पर कार में बैठ एसबीआई के एटीएम को लूटने की योजना बना रहे 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर एक अवैध पिस्टल, 14 कारतूस, जैमर, लैपटॉप और एटीएम काटने में प्रयुक्त औजार बरामद किए हैं। एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि अभियुक्त इन्द्रपाल जाट (35) निवासी निम्माना थाना झज्जर, हकमूदीन मेव (34) निवासी बादली थाना पुन्हाना जिला नूंह मेवात, सोयब मेव (29) निवासी डाठड थाना पहाडी जिला भरतपुर, विजय सिंह (35) निवासी बुढली थाना सीकरी जिला भरतपुर एवं तारिफ मेव (23) निवासी झंझार थाना सीकरी जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया गया है। इनके बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी कि गाजूका पुलिया के नीचे कच्चे रास्ते पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति एंडेवर कार में बैठ किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना पर थानाधिकारी सदर दिनेश चंद के नेतृत्व में 8 सदस्यों की एक विशेष टीम तुरंत मौके पर पहुंची कार में बैठे बदमाशों की तलाशी में 1 अवैध पिस्टल और 14 कारतूस बरामद किए गए। कार की डिक्की में रखे बैग से एक लैपटॉप व एक जैमर तथा डिग्गी से ही एक गैंती, एक दराती, एक आरी, एक रस्सी और एक लोहे का सब्बल बरामद किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी इंद्रपाल ने कार अपने दोस्त से मांग कर लाना ओर कटोरी वाला तिबारा के एसबीआई एटीएम से कैश लूटने की योजना बनाने के लिए इकट्ठा होना बताया। बरामद असलाह और उपकरण जप्त कर पांचों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
एटीएम लूट की घटना से पहले पकड़े गए पांच बदमाश
(Visited 12 times, 1 visits today)