अब जनता ही कांग्रेस को राहत देने वाली हैः सीपी जोशी चुनाव में कांग्रेस ने कहा था महंगाई को लेकर राहत देंगे, लेकिन चार वर्ष बाद महंगाई राहत का कांेग्रेस अलाप रही है ढोंग: सीपी जोशी राज्य में अपराधियों में भय नहीं होने से आमजन में भय का वातावरण दिखाई दे रहा हैः सीपी जोशी भाजपा ने जन आक्रोश यात्रा के माध्यम से गांव-गांव ढाणी-ढाणी तक पहुंच जनता की बनी है आवाज: सीपी जोशी जयपुर, 24 अप्रैल 2023। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि 2018 में कांग्रेस के मेनिफेस्टो में कहा था कि हम महंगाई को लेकर राहत देंगे, लेकिन आज साढे चार वर्ष हो गए है कांग्रेस अब महंगाई राहत देने का ढोंग अलापने का कार्य कर रही हैं। केन्द्र से मोदी सरकार लोगें के घर बैठे बैंक के खाते खुलवा रही है आज किसान सम्मान निधि हर किसान के खाते में पहुंच रही है किसान को कहीं पर भी जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती पेंशन सीधे उनके खाते में आ रही है । उज्जवला योजना की सब्सिडी, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं शौचालय व अन्य कई योजनाओं का लाभ आमजन के खाते में सीधे जाता है यहां तक कि नरेगा के मजदूर की मजदूरी भी सीधे खाते में जाती है। इन सभी लाभार्थीयों को कहीं पर बुलाया नहीं जाता और ना ही कहा जाता है कि आपने हमें वोट दिया है हम आपको राहत दे रहे हैं।लेकिन यह पहला अवसर है जब गांव का गरीब व्यक्ति ढाई सौ रूपये पेंशन बढ़ाने के लिए और बिजली की यूनिट का लाभ लेने के लिए कैंपो में जाना पड़ेगा। सीपी जोशी नें कहा भाजपा सरकार के समय कांग्रेस ने ही विरोध किया था कि भाजप जनहित योजनाओं में फोटो क्यों लगा रही हैं और आज कांग्रेस सरकार ही इस कार्य को कर रही है कांग्रेस का समय चंद दिनों का बचा है तो इस प्रकार के निर्णय कर रहे है लेकिन प्रदेश की जनता सब जानती है। आज पेट्रोल, डीजल और बिजली सर्वाधिक रूप से राजस्थान में महंगी है कांग्रेस ने पिछले साढे 4 वर्षों में कोई विकास कार्य नहीं किए है कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में भी कहा था की बिजली पर पैसा नहीं बढ़ाएंगे लेकिन आज बिजली तार में नहीं है बल्की बिजली के बिल में जरूर करंट आ रहा है । आमजन महंगाई राहत कैंप में जाकर अपने आप को ठगा महसूस कर रही है निश्चित रूप से कांग्रेस की यह सोची समझी साजिश के तहत हो रहा है सरकार का तुष्टीकरण स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है जब एक महिला अत्याचार को लेकर विरोध करती है तो कुछ समाज कंटक झुंड के साथ आते हैं और घर में घुसकर तलवार और हथियारों के साथ वहां हमला करते हैं पुलिस की निष्क्रियता और कानून व्यवस्था की बदहाली के कारण पुलिस का इकबाल समाप्त हो गया है। अपराधियों में भय नहीं होता है तो अपराधियों में विश्वास बढ जाता है साथ ही आमजन में भय का वातावरण बन जाता है जो आज राजस्थान में दिखाई दे रहा है लेकिन जनता ने अब तय कर लिया है कि कांग्रेस को हमेशा के लिए राहत देनी है भारतीय जनता पार्टी ने जन आक्रोश यात्रा के दौरान गांव गांव ढाणी ढाणी तक पहुंचने का काम किया और विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हुए अब जिला स्तर पर बड़ी संख्या में जनता का इसमें समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस द्वारा 2018 में की गई घोषणा आज दिन तक जमीनी स्तर पर दिखाई नहीं दे रही है कांग्रेस सरकार ने केवल घोषणाओं के अलावा कोई कार्य नहीं किए है कांग्रेस सरकार केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं पर अपना मुखोटा बनाकर जनता के बीच जाने का प्रयास कर रही है। जनता सब समझ रही है कांग्रेस ने आमजन को धोखा देने के अतिरिक्त कोई कार्य नहीं किया है परिणामस्वरूप कांग्रेस को भी इस झुठे प्रपोगंडे का परिणाम 2023 के विधानसभा चुनाव में मिलेगा।
कांग्रेस जनता को राहत नहीं पहुंचा सकती सीपी जोशी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
(Visited 3 times, 1 visits today)