भीलवाड़ा में पहुंचे 180 संतों का समूह

Listen to this article

हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा में पहुँची 180 महानिर्वाणी संतों का समूह । किया रात्रि विश्राम
हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा में कल दिनांक 23/12/2022 शनिवार को श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी कनखल हरिद्वार के 180 संतों की जमात का आगमन हुआ । संतों की यह जमात दिनांक 12/12/2022 को हरिद्वार से सोमनाथ के लिए रवाना हुई जो दिनांक 28/12/2022 को वापस हरिद्वार में विश्राम लेगी । जमात में मुक़ामी महंत श्री महंत देव गिरी की , श्री महंत कमल पूरी जी , व महंत साहिबानो में श्री महंत महेश गिरी जी , करनाल हरियाणा , श्री महंत रामेंद्र पूरी जी भरजहाँगीर महाराष्ट्र , श्री महंत रविंद्र गिरी जी कनखल हरिद्वार , श्री महंत अखिलेश भारती जी कनखल हरिद्वार , श्री महंत बंशी पुरी जी पिहोवा महाराष्ट्र , श्री पँच श्री विवेक भारती जी शिवाला घाट वाराणसी , श्री विश्राम गिरी जी गोंदर करनाल , श्री प्रकाशानंद पुरी जी ऋषिकेश श्री विनोद गिरी जी मिस्सरपुर हरिद्वार , श्री लक्ष्मीनारायण पुरी जी , श्री राघवेंद्र गिरी जी , श्री मणीराज पुरी जी , श्री देवचंद्र पुरी की , श्री राम गिरी जी , श्री शिवशंकर गिरी जी। श्री गणेश भारती जी , श्री हरीश गिरी जी आदि सम्मिलित रहे । महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी ने जमात का आना एवं आश्रम में विश्राम लेना एक हर्ष का विषय बताया एवं कहा कि ये सब पूज्य आचार्य श्री श्रीचंद्र भगवान व आश्रम के पूज्य गुरुजनों की कृपा है कि हरिशेवा धाम भीलवाड़ा में समय समय पर ऐसे संतों का आगमन होता रहा है एवं भक्तों को उनका दर्शन लाभ व आशीर्वाद प्राप्त होता रहा है । इस अवसर पर महानिर्वाणी संतों द्वारा आरती अरदास की गयी । महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी के सानिध्य में हरिशेवा आश्रम के संत मायाराम , संत राजाराम , संत गोविंदराम , ब्रह्मचारी मिहिर , सचिव हेमंत वच्छानी , ट्रस्टी कन्हैयालाल मोरयानी , महेश , देवीदास गेहानी , राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के रविंद्र जाजू व अन्य भक्त भी सम्मिलित हुए । सभी संतों व उनके साथ आए सेवादरियों को आज दिनांक 24/12/2022 को जलपान के पश्चात् शॉल पहना कर विदाई दी गयी ।

(Visited 42 times, 1 visits today)