बजट से पूर्व परीचर्चा में आए सार्थक सुझाव

Listen to this article

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा समाज के विभिन्न वर्गाें से बजट पूर्व परिचर्चा करना सराहनीय कदमः- मदन राठौड़ भाजपा प्रदेश कार्यालय में बजट पूर्व परिचर्चा में सामने आए सार्थक सुझाव, सरकार तक सूचीबद्ध कर पहुंचाए जाएंगेः- मदन राठौड़
जयपुर, 24 जनवरी 2025। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की अध्यक्षता में शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में बजट पूर्व परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित आर्थिक जगत के बुद्धिजीवी वर्ग को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि टैक्स उपभोक्ता देता है, ऐसे में हमें बजट में उपभोक्ता के हित में सोचना और विचार करना चाहिए। उपभोक्ताओं के साथ हमारा सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र कृषि है और हमें किसानों को मजबूत करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाना चाहिए। आज की इस परिचर्चा कार्यक्रम में सभी ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए है, जिन्हें सूचीबद्ध कर सरकार तक पहुंचाया जाएगा और प्रयास किया जाएगा कि इन सुझावों को बजट में शामिल किया जाए।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि हमारा सबसे महत्वपूर्ण सेक्टर कृषि है। इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार कई योजनाओं को शुरू किया। इसका उद्देश्य किसान की आय डबल करना है। किसान सशक्त और मजबूत होगा तो हमारा राष्ट्र भी मजबूत होगा। फसल बीमा योजना, मृदा परीक्षण, माल संग्रहित करने की व्यवस्था, ई-नाम जैसी सुविधा सहित कई ऐसी योजना है जो भाजपा सरकार ने किसानों के लिए शुरू की है। इतना ही नहीं, एमएसपी बढ़ाने का काम भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस लिए हमें कृषि जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में किसानों को प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है। राठौड़ ने कहा कि बजट पूर्व परिचर्चा करने का मुख्य उद्देश्य अध्ययन करने वाले शिक्षाविदों के ज्ञान का लाभ सबको मिल सकें।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भनजलाल शर्मा ने राजस्थान का बजट कैसा हो, इसके लिए प्रदेश के सभी वर्गों से बुद्धिजीवियों से परिचर्चा की। जनता के अनुरूप बजट तैयार कर जारी करने की सोच रखने वाले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कर्मचारी, अधिकारी, विधायक, सांसद, पूर्व जनप्रतिनिधियों के साथ व्यापारी वर्ग, गृहणी, आमजन से भी चर्चा की। इस चर्चा का मुख्य उद्देश्य जनता के लिए, जनता का बजट जारी करना है।
भाजपा कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बजट पूर्व परिचर्चा कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए कहा कि संगठन से भी बजट को लेकर सुझाव सरकार तक पहुंचे। इसको ध्यान में रखते हुए आज की परिचर्चा रखी गई थी। सरकार द्वारा पेश किया जाने वाला बजट जनता और समाज का होना चाहिए। जब तक बजट में अंत्योदय की भावना नहीं जुड़ेगी तब तक सशक्त भारत की परिकल्पना साकार नहीं हो पाएगी। कार्यक्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। परिचर्चा के दौरान भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ संयोजक केके लाखोटिया, उद्योग प्रकोष्ठ के रघुनाथ अग्रवाल, व्यापार प्रकोष्ठ के रवि नैय्यर, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के राजू मंगोडीवाला, हरिराम रणवां, आर्थिक प्रकोष्ठ से आरपी विजय, सीए सुरेश गर्ग, सीए सुनील जैन, अशोक अग्रवाल, सीए मेघा, सीए अभिषेक सिंघवी, बन्ने चंद जैन, नरेश सुराणा, नवनीत पुरोहित सहित भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों से सुझाव दिए। कार्यक्रम में मंच संचालन भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सह कोषाध्यक्ष अनिल सिसोदिया ने दिया।

(Visited 7 times, 1 visits today)