स्वामी गुरमुख दास तेरी अमर हो गई जीवनी

Listen to this article

 

*स्वामी गुरमुख दास तेरी अमर हो गई जीवनी : स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज*प्रयागराज कुंभ मेले में होगा 104वे पंच दिवसीय चैत्र मेला, 28 जनवरी से*स्वामी गुरमुख दास जी महाराज के वर्सी उत्सव पर हुआ संतो का भंडारा*निरंतर चल रहे अन्न क्षेत्र में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ले रहे है प्रसाद का आनंद*जयपुर/प्रयागराज- प्रयागराज में प्रेम प्रकाश मंडलाध्यक्ष हाजरा हजूर पूज्य सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज के पावन सानिध्य में श्री प्रेम प्रकाश मंडल अन्न क्षेत्र छावनी में निरंतर भक्ति का सराबोर बढ़ता जा रहा है। अनगिनती की संख्या में श्रद्धालुओं छावनी में भक्ति का आनंद ले रहे है । स्वामी गुरमुखदास महाराज के वर्सी उत्सव शुभ शनिवार एवं एकादशी के पावन अवसर पर प्रयागराज में पधारे हुए संतो महात्माओं का विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। वर्सी उत्सव के उपलक्ष में प्रातः काल संत महात्माओं द्वारा भजन संकीर्तन किया गया तत्पश्चात पूज्य गुरु महाराज जी के द्वारा अपनी अमोलक वाणी में भक्ति का रसपान कराया गया। 9 फरवरी से प्रारंभ हुई छावनी में निरंतर चल रहे अन्न क्षेत्र में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं प्रसाद का आनंद का आनंद ले रहे हैं, वही महाकुंभ के अंतर्गत सेवा चिकित्सा छावनी में भी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्रद्धालुओं का उपचार कर रहे हैं। *60 फिट ऊंचा श्री अमरापुर स्थान जयपुर के मुख्य द्वारा का प्रारूप आकर्षण का केंद्र बन हुआ है*प्यागराज कुंभ मे होगा 104वा पंच दिवसीय चैत्र मेला, 28 जनवरी से*श्री प्रेम प्रकाश मंडल का प्रमुख उत्सव पंच दिवसीय चैत्र मेला इस वर्ष प्रयागराज में बड़े धूम धाम से मनाया जाएगा। उत्सव का शुभारंभ 28 जनवरी को श्री मद्भा भगवत गीता एवं श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहिब के पाठो के शुभारंभ, हवन ध्वज वंदना के साथ होगा। इस विशाल उत्सव के लिए हाजरा हजूर पूज्य सद्गुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज के साथ अजमेर से स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज, स्वामी मनोहर लाल जी महाराज ,स्वामी अनंत प्रकाश जी महाराज , स्वामी हरि ओम लाल जी,संत मोनू राम जी, संत शंभू लाल जी,संत श्याम लाल जी, अमेरिकी से आए संत नरेश लाल जी,स्वामी राजू राम जी ,संत लक्ष्मण जी, संत परसराम जी,संत नवीन जी,संत जीतू राम जी,संत भोला राम जी,संत शंकर जी, संत कमल जी गांधीधाम ,संत लक्की ,संत डालूराम जी संत कमल, संत प्रताप राय जी आदि संत महात्मा सम्मिलित हुए हैं।

श्री अमरापुर स्थान जयपुर

(Visited 13 times, 1 visits today)