सिंधुपति महाराजा दहिरसेन बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि सभा पूज्य सिंधी पंचायत समिति दादी का फाटक सिंध के अंतिम हिंदू महाराजा सिंधुपति महाराजा दहिरसेन के बलिदान दिवस 16 जून 2023 को प्रातः 9.00 बजे पुष्पांजलि सभा का आयोजन पंचायत कार्यालय महेश साइकिल स्टोर श्याम नगर मोक्षधाम के पास,बैनाड़ रोड,जयपुर पर आयोजित करेगी। पंचायत अध्यक्ष नानक राम थावानी ने बताया कि सिंधुपति महाराजा दहिरसेन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए समाज के यूवाओ को संघर्षपूर्ण जीवन से अवगत करवा कर समाज के लिए सेवा समर्पण भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया जायेगा।
(Visited 148 times, 1 visits today)