इंदौर में हुई दुखद घटना को लेकर श्रद्धांजलि शोक सभा भीलवाड़ा

Listen to this article

श्रंद्धाजली /शोक सभा सर्व सनातन समाज द्वारा 3/4/23 सोमवार शाम को 6:30 बजे हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मन्दिर भीलवाड़ा मे सर्व सनातन समाज के सभी पंचायत व संग़ठनों के प्रमुख लोगो द्वारा इंदौर के पटेल नगर बावड़ी मे हुए दुःखद हादसे में अपनी जान गंवा देने वाले श्रद्धालुओं को भावभीनी श्रंद्धाजली अर्पित करने का कार्यक्रम रखा गया है ।महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने बड़ी संवेदना एवं दुःख प्रकट करते हुए बताया कि रामनवमी के दिन हुई इस दुःखद दुर्घटना से पूरा सनातन समाज शोकाकुल है । देश भर मे दिवंगत आत्माओ को श्रद्धांजली देने हेतु शोक सभायें रखी जा रही है । कल होने वाली शोक सभा मे सभी मृतको के प्रति श्रद्धांजली अर्पित की जाएगी व पलव पढ़कर , सभी मृतको की आत्मिक शांति के लिए अरदास की जायेगी । इस श्रद्धांजली सभा में हरीशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर , अखिल भारतीय सिंधु संत समाज , सनातन सेवा समिति सनातनी संस्थाओं , पंचायतों एवं सभी सनातन प्रेमी बंधुओं द्वारा हिस्सा लिया जाएगा ।निवेदक:- सनातन सेवा समिति, भीलवाड़ा.

(Visited 48 times, 1 visits today)