आज 4 दिसंबर को विश्व सिंधी संस्कृति दिवस है सभी को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं सिंधी टोपी सिंधी संस्कृति का एक प्रमुख प्रतीक है 5000 वर्ष पुरानी सिंधु संस्कृति का स्मरण करते हुए प्रतिवर्ष दिसंबर माह के प्रथम रविवार को को पूरे विश्व में विश्व के सिंधी समुदाय द्वारा सिंधी संस्कृति दिवस मनाया जाता है सिंधी संस्कृति को संरक्षित करने के लिए यह दिन मनाया जाता है विश्व में जहां-जहां भी सिंधी समुदाय सिंधी समाज के सदस्य निवास करते हैं वहां दिसंबर महा के प्रथम रविवार को को सिंधी संस्कृति दिवस पर विशेष आयोजन किए जाते हैं संगीत कार्यक्रम संगोष्ठी या आयोजित की जाती है 4दिसंबर का दिन सिंधु सभ्यता का गौरव का दिवस है सिंधु घाटी सभ्यता विश्व की प्राचीनतम सभ्यता है 5 हजार वर्ष पुरानी सभ्यता है विश्व के समस्त सिंधी सिंधु सभ्यता सिंधु संस्कृति के वारिस है सिंधु जन की अस्मिता सिंधीयत है सिंधु संस्कृति की अपनी अलग पहचान है सिंधी समुदाय की रहन सहन रीति रिवाज खानपान विशेष है सिंधी समाज आज विश्व के कोने कोने में फैला हुआ है परंतु अपनी सिंधु संस्कृति के कारण अपनी पहचान अलग से बनाए हुए हैं अपनी संस्कृति को हमेशा अपने पास संजोए रखता है उसका आचरण करता है सिंधी समाज का सदस्य जहां भी रहता है वहां की भाषा सभ्यता और संस्कृति का आदर करता है साथ साथ अपनी संस्कृति सिंधु संस्कृति भाषा वार त्यौहार को भी हमेशा अपने जीवन में अपने परिवार में अपना कर रखता है आज 4दिसंबर को सिंधू संस्कृती दिवस है सिंधु संस्कृति दिवस पर हम सब संकल्प लेते हैं की पीढ़ी दर पीढ़ी हम अपनी सिंधु संस्कृति को संरक्षित करेंगे और उसका विकास करेंगे सभी को सिंधी समाचार राजस्थान द्वारा सिंधु संस्कृति दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है
विश्व सिंधी संस्कृति दिवस..
(Visited 136 times, 1 visits today)