विधायक गोपाल शर्मा ने मेयर कुसुम यादव और आयुक्त अरुण कुमार हसीजा की मौजूदगी में ली निगम अधिकारियों की क्लास जयपुर नगर निगम हैरिटेज मुख्यालय में हुई सिविल लाइंस जोन के अधिकारियों की बैठक, दिखाए गंदगी और पार्कों की दुर्दशा के फोटो
विधायक शर्मा ने दिए निर्देश बोले – दीपावली के पहले सुधारें हालात, वार्डों एवं पार्कों में दुरस्त करें सफाई व्यवस्था, खत्म करें अंधेरी गलियां, सभी जगह लगाएं रोड लाइट, रात के समय निर्माण कार्यों पर लगाई जाए सख्त रोक, सतत निगरानी करें अधिकारी विधायक शर्मा ने कहा कि अतिक्रमण हटाने में न हो भाई-भतीजावाद, नोटिस देकर सख्ती से हो कार्रवाई, अधिकारी क्षेत्र में जाकर अवलोकन करें, जनसंवाद से जानें हकीकत
(Visited 5 times, 1 visits today)