विधायक गोपाल शर्मा ने नमो चाय स्टाल पर अपने हाथों से पिलाई नमो चाय।

Listen to this article

सिविल लाइन्स विधायक डॉ. गोपाल शर्मा ने अपने हाथों से पिलाई ‘नमो चाय’, ‘चाय पर चर्चा’ कर जानी लोगों की समस्याएं जयपुर। सिविल लाइन्स से BJP विधायक डॉ. गोपाल शर्मा ने जयपुर रेलवे जंक्शन के बाहर नमो चाय स्टॉल पर लोगों को अपने हाथों से चाय बनाकर पिलाई और चाय पर चर्चा कर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को जाना। विधायक डॉ. गोपाल शर्मा ने लोगों के बीच चाय पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का गुलाबी नगरी जयपुर में स्वागत करते हुए, कहा- “चाय बनाने के एक साधारण से काम को कर इस देश को चलाने का असाधारण काम भी एक चाय बनाने वाले ने ही किया है। माता और बहनों के चेहरे पर जो खुशी दिखाई दे रही है, वह वर्ष 2024 में 400 के पार जाने की खुशी अभी से दिखाई दे रही है।” गोपाल शर्मा ने इस मौके पर स्वयं अपने हाथ से चाय बनाई और लोगों को वितरित की। विधायक की इस सादगी का हर कोई कायल नजर आया।भाजपा बनीपार्क मंडल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में गोपाल शर्मा के साथ बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। जहां जनता से चर्चा कर सामने आई समस्याओं के जल्द समाधान का भी आश्वासन दिया। मंडल अध्यक्ष व स्थानीय पार्षदों को भी विधायक गोपाल शर्मा ने जनसेवा के लिए हर वक़्त समर्पित रहकर काम करने को कहा ताकि प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री के राजस्थान निर्माण के सपने को अच्छे से साकार किया जा सके।

(Visited 26 times, 1 visits today)