जयपुर में अयोध्या के प्राचीन राममंदिर का डेढ़ हजार साल पुराना अवशेष अयोध्या में बन रहे मंदिर को लेकर हर किसी के चेहरे पर खुशी है। 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित सिविल लाइंस विधायक डाॅ गोपाल शर्मा के लिए ये पल खास है। वजह , राम मंदिर का अवशेष उनके पास होना। उनका कहना है, प्राचीन राममंदिर के अवशेष की वे पिछले चार दशकों से पुजा कर रहे हैं। मुझे अब भी याद है जब 1992 में विवादित ढांचे को गिराया गया , तब हजारों वषो॔ पुराने प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर की परते खुलने लग गई। ये परतें राम मंदिर होने की गवाही दे रही थी। प्राचीन राममंदिर के अवशेष का दर्लभ अंश मैंने अपने पास रखा , तब से इस दुर्लभ अंश में राम का स्वरूप देख पूजा अर्चना की जा रही है। आपको बता दें कि पत्रकारिता के चार दशक के सफर में अयोध्या के विवादित ढांचे के स्थान पर राममन्दिर बनाने के लिए जो आन्दोलन चला उसके गोपाल शर्मा शुरु से ही गवाह रहे हैं और उन्होंने घटना दर घटना इसे कवर किया है।
विधायक गोपाल शर्मा 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह आमंत्रित।
(Visited 13 times, 1 visits today)