News
श्री अमरापुर स्थान, जयपुर
*महर्षि सतगुरु स्वामी सर्वानंद महाराज का पंच दिवसीय वर्सी उत्सव 26 जुलाई से 30 जुलाई तक*प्रेम प्रकाश ग्रंथ -गीता के पाठों के शुभारंभ के साथ सेवा के होंगे अनेकों कार्य*जयपुर । *आस्था के अटूट केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में, प्रेम प्रकाश मंडलाचार्य आचार्य सतगुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज के परम शिष्य (द्वितीय पाद्शाही) महर्षि सद्गुरु स्वामी सर्वानंद जी महाराज का पंच दिवसीय वर्सी उत्सव 26 जुलाई शनिवार से 30 जुलाई बुधवार (चौथ पर्व) तक श्रद्धा भक्ति भाव से मनाया जाएगा !*
उत्सव के उपलक्ष में 26 जुलाई शनिवार को प्रातः विधी विधान पूजा पाठ, श्री मदभगवत गीता एवं श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ के पाठों का शुभारंभ होगा । नित्य नियम प्रार्थना के पश्चात संत महात्माओं द्वारा सतगुरू स्वामी सर्वानंद जी महाराज की महिमा का गुणगान, प्रवचन कैसेट, आरती आदि कार्यक्रमों का आयोजन होगा !
*संतो ने बताया कि पंच दिवसीय वर्सी उत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः 7 से 9 एवं सायंकाल 5 से 7 बजे तक प्रार्थना, प्रवचन कैसेट का वाचन, सत्संग आरती आदि धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।* पंच दिवसीय वर्सी उत्सव में सेवा कार्य के तहत श्री अमरापुर स्थान जयपुर के बाहर निरंतर चल रहे,, अन्न क्षेत्र में राहगीरों को पुलाव के साथ साथ फल, मिष्ठान आदि वितरित किए जाएंगे। S.M.S बांगड़ हॉस्पिटल के बाहरी क्षेत्र में राहगीरों को पुलाव के साथ बिस्किट, फल, मिष्ठान आदि वितरित किए जाएंगे।
*30 जुलाई (बुधवार) को 48 वे महानिर्वाण वर्सी उत्सव के समापन पर पाठों के भोग परायण के साथ सत्संग प्रवचन एवं विशाल आम भंडारे का आयोजन किया जाएगा !!* इसी दिन शाम को *चौथ महोत्सव* भक्ति भाव से मनाया जाएगा !!!!
बी डी टेकवानी (प्रवक्ता)
श्री अमरापुर स्थान, जयपुर