*निर्धन निराश्रित बुजुर्ग दिव्यांग जनों के बीच मनाया जन्मदिन*
सक्षम संस्थान की ओर से संचालित भिक्षुक पुनर्वास गृह सांगानेर जयपुर जो कि निर्धन, निराश्रित,बुजुर्ग, दिव्यांग जनों का निःशुल्क आवास है , यहां रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में कई अभाव रहे हैं। ऐसे में जब कोई अपनी खुशियां यहां बांटने आता है तो बहुत सुखद अनुभव रहता है। राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जी के सुपुत्र अभिषेक शर्मा ने अपना जन्मदिन यहां के अभाव ग्रस्त लोगों के बीच मनाया और उनसे उनके दुख दर्द बांटे।
इस अवसर पर अभिषेक शर्मा ने सभी को वस्त्र, पादुका, भोजन अपने हाथों से दिया।
संस्थान की सचिव ईवादीप सक्सेना ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी व सभी आए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए, आगे भी सहयोग करने की प्रार्थना की।
(Visited 18 times, 18 visits today)