श्री अमरापुर दरबार में चौथ पर्व।

Listen to this article

श्री अमरापुर स्थान जयपुर सतगुरू टेंऊराम चौथ पर्व 7 को, 56 भोग के थाल का लगेगा भोग, ब्रह्मा दर्शनी का होगा पाठ निःशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का होगा आयोजन जयपुर:- आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में शनिवार 7 दिसम्बर को युगपुरुष आचार्य सतगुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज का मासिक जन्मोत्सव *चौथ पर्व* श्रद्धा भाव से मनाया जाएगा।
प्रातः काल की मधुर वेला में *प्रातः 6 बजे आचार्य श्री के दिव्य मंगल दर्शन सुबह 7 से 8.30 बजे नित्य नियम प्रार्थना, संत महात्माओं द्वारा भजन संकीर्तन, आचार्य श्री की महिमा का गुणगान गुरु प्रार्थना अष्टक का पाठ आदि कार्यक्रम होगा !
साय काल 3 बजे महिला मंडल द्वारा सामूहिक चालीसा एवं जन्म सखी पाठ तत्पश्चात संतो द्वारा *आचार्य श्री सद्गुरु सतगुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज द्वारा रचित ग्रंथ ब्रह्म दर्शनी का पाठ किया जाएगा ! सतनाम साखी महामंत्र का जाप , आरती के उपरांत *आचार्य श्री के समक्ष 56 भोग थाल अर्पित किया जायेगा। समाधि स्थल श्री मंदिर को सुंदर ऋतु पुष्पों से श्रृंगारित किया जाएगा एवं मुख्य द्वार पर आकर्षण रंगोली बनाई जाएगी !चौथ महापर्व के उपलक्ष में मंदिर प्रांगण में प्रातः 8.30 से 11 बजे तक निःशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें कमर दर्द, घुटना दर्द, कोहनी का दर्द, कंधे की चोट आदि का वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा !

(Visited 6 times, 1 visits today)