श्री अमरापुर दरबार के संतों ने करी भगवान शिव की पूजा आराधना।

Listen to this article

108 कमल पुष्पों से की , भगवान शिव की पूजा अर्चना, उपासना भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में हुआ , भोले बाबा का पूजन, अभिषेक जयपुर श्रावण मास के दूसरे सोमवार को सोमवती अमावस के शुभ अवसर पर एम.आई .रोड स्थित श्री अमरापुर स्थान पर श्री अमरापुरेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गई। प्रातः काल वेला में संत श्री मनोहर लाल जी महाराज, संत नामदेव जी, संत मोनू राम , संत नवीन , संत हरीश , संत गुरदास आदि संतो ने भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक, दुग्ध अभिषेक , बिल्वपत्र आक -धतुरा ,चंदन तिलक, चावल अर्पित कर भगवान शिव को रुद्राक्ष की माला अर्पित की गई! तत्पश्चात भोले बाबा का विशेष श्रृंगार कर फूलों से भगवान शिव की मनमोहक झांकी सजाई गई। इसी क्रम में जवाहर नगर भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में 108 कमल पुष्पों से किया भगवान नर्मदेश्वर का विशेष पूजन अभिषेक जयपुर जवाहर नगर सेक्टर 5 स्थित नवनिर्मित झूलेलाल मंदिर के अंतर्गत नामदेश्वर महादेव मंदिर पर 108 कमल पुष्पों से भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की गई । श्री अमरापुर स्थान जयपुर के व्यवस्थापक संत मोनूराम महाराज, संत नवीन, स्थानीय पार्षद एवं संस्थापक महेश कलवानी एवं पंचायत के सम्मानीय सदस्यों द्वारा 108 कमल पुष्प भगवान शिव को समर्पित किए गए। संत श्री मोनू राम जी महाराज ने बताया कि भगवान शिव को प्रसन्न करने हेतु विष्णु भगवान ने कमल पुष्प अर्पित किए गए थे, जिससे भगवान शिव प्रसन्न हुए थे और भगवान का कमल नयन नाम पड़ा! आज सोमवती अमावस को भगवान शिव को 108 कमल पुष्प अर्पित कर सृष्टि की समृद्धि एवं शांति के लिए प्रार्थना की गई। पंडित विजेंदर शास्त्री जी ने भगवान की विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई !

(Visited 16 times, 1 visits today)