श्री अमरापुर स्थान जयपुर
नववर्ष चेटीचंड पर्व के उपलक्ष में संतो ने हजारों भक्तों को वितरित की धर्म ध्वजा जोश और उमंग के साथ करे – नववर्ष, २०८२ नव संवसर का अभिनंदन संत श्री मोनूराम जी महाराज जयपुर। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में चेटीचंड पर्व , विक्रम संवत २०८२ के पावन अवसर पर गुरु दिवस शुभ शनिवार को संतो द्वारा पूज्य पंचायत जवाहर नगर सेक्टर 5 के वरिष्ठ सहयोगी ,पार्षद महेश कलवानी के सहयोग से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को धर्म ध्वजा वितरित की गई । संतो ने सभी श्रद्धालुओं को धर्म ध्वजा को आपने घर अथवा प्रतिष्ठान पर फहराने को कहा । धर्म ध्वजा हिन्दू संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है । सभी सनातनियों को नव वर्षों पर ध्वजा जरूर फहरानी चाहिए।
30 मार्च रविवार चेटीचंड एवं हिंदु नववर्ष, नव संवसर २०८२ का स्वागत पूरे जोश और उमंग से करने को कहा गया , सभी सनातनी धर्म ध्वजा घर घर लगाएं एवं तिलक जरूर लगाए !!श्री अमरापुर स्थान जयपुर में भी 30 मार्च रविवार को चेटीचंड, भगवान श्री झूलेलाल जयंती महोत्सव भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा ! प्रातः 6 30 बजे भगवान के समक्ष संतों द्वारा पूजा अर्चना प्रार्थना आरती की जाएगी! ज्योत जगाई जाएगी, मीठे चावल छोले प्रसाद भोग लगाया जाएगा, भगवान की झांकी सजाई जाएगी ! नव वर्ष चेटीचंड पर्व के उपलक्ष में संतो ने हजारों भक्तों को वितरित की धर्म ध्वजा जोश और उमंग के साथ करे – नववर्ष, २०८२ नव संवसर का अभिनंदन संत श्री मोनूराम जी महाराज जयपुर। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में चेटीचंड पर्व , विक्रम संवत 2082 के पावन अवसर पर गुरु दिवस शुभ शनिवार को संतो द्वारा पूज्य पंचायत जवाहर नगर सेक्टर 5 के वरिष्ठ सहयोगी ,पार्षद महेश कलवानी के सहयोग से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को धर्म ध्वजा वितरित की गई । संतो ने सभी श्रद्धालुओं को धर्म ध्वजा को आपने घर अथवा प्रतिष्ठान पर फहराने को कहा । धर्म ध्वजा हिन्दू संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है । सभी सनातनियों को नव वर्षों पर ध्वजा जरूर फहरानी चाहिए।
30 मार्च रविवार चेटीचंड एवं हिंदु नववर्ष, नव संवसर २०८२ का स्वागत पूरे जोश और उमंग से करने को कहा गया !!श्री अमरापुर स्थान जयपुर में भी 30 मार्च रविवार को चेटीचंड, भगवान श्री झूलेलाल जयंती महोत्सव भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा ! प्रातः 6 30 बजे भगवान के समक्ष संतों द्वारा पूजा अर्चना प्रार्थना आरती की जाएगी! ज्योत जगाई जाएगी, मीठे चावल छोले प्रसाद भोग लगाया जाएगा, भगवान की झांकी सजाई जाएगी !
श्री अमलापुर दरबार में संतों ने वितरित की धर्म ध्वजा
(Visited 5 times, 1 visits today)