प्रेम मूर्ति सतगुरू स्वामी शान्ति प्रकाश जी महाराज का 117 वा जन्मोत्सवहरि नाम भक्ति संकीर्तन के साथ ग्रंथ, गीता के पाठों का हुआ शुभारंभ* जयपुर। पावन तीर्थ श्री अमरापुरा स्थान जयपुर में प्रेम प्रकाश मंडल के तृतीय पीठाध्यक्ष प्रेम मूर्ति सतगुरू स्वामी शान्ति प्रकाश जी महाराज का 117 वां पांच दिवसीय जन्मोत्सव 27 अगस्त (रविवार) से 31 अगस्त गुरुवार रक्षाबंधन के पावन उत्सव तक बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाया जाएगा। 27 अगस्त पुत्रदा एकादशी की पावन वेला में प्रातः काल पूजा,प्रार्थना, भजन ,हरि नाम संकीर्तन, संत महात्माओं का सत्संग तत्पश्चात श्रीमद् भगवत गीता एवं श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहिब के पाठों का विधिवत पूजा अनुष्ठान द्वारा शुभारंभ हुआ । पांच दिवसीय जन्मोत्सव के पावन उपलक्ष में इंदौर से पधारे संत लालचंद,अहमदाबाद से पधारे संत लक्ष्मण, चेन्नई से पधारे संत जीतू राम जी द्वारा गुरु महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला गया ,गुरु महाराज जी की महिमा का बखान किया गया। संतो ने बताया कि सद्गुरु स्वामी शांति प्रकाश जी महाराज प्रेम एवं करुणा की साक्षात मूर्ति थे। कण-कण में उन्होंने भगवान श्री कृष्ण को देखा था और उन्हें साक्षात भगवान श्री कृष्ण के दर्शन हुए थे। अमरपुरा दरबार जयपुर के व्यवस्थापक संत श्री मोनूराम जी महाराज ने बताया कि पंच दिवसीय जन्मोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः 7:00 से 9:00 बजे तक एवं सांय काल 5 .00 से 7:00 बजे तक प्रार्थना, सदगुरु महाराज की प्रवचन कैसेट ,सत्संग एवं आरती का कार्यक्रम होगा। संतों ने बताया कि जन्मोत्सव के पावन उपलक्ष में आज अमरपुरा स्थान जयपुर में नेत्रदान महादान के कैंप का आयोजन किया गया जिसमें संतो के साथ-साथ गुरु प्रेमियों ने मरणोपरांत नेत्रदान करने का संकल्प लिया । 31 अगस्त गुरुवार रक्षाबंधन के पावन उपलक्ष पर उत्सव का समापन विशाल आम भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
श्री अमरापुर दरबार में पवित्र ग्रंथ गीता का पाठ प्रारंभ।
(Visited 51 times, 1 visits today)