अश्लेषा नक्षत्र में हुई भोले बाबा की संगीतमय आरती
विख्यात शिव शक्ति दल के 24 शिव भक्त एवं संतो ने की भोले नाथ की आरती उपासना स्वामी सर्वानंद जी महाराज का 48 वा वारसी महानिर्वाण उत्सव शुरू जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर में आस्था भक्ति के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान परिसर में स्थित श्री अमरपुरेश्वर महादेव मंदिर में पावन सावन माह के उपलक्ष में शनिवार को सायकल 7.20.से 7.44 तक 24 मिनट 1 पहर घटी भोले बाबा की गुलाबी नगरी के विख्यात शिव शक्ति दल ( निक्स मस्ताना) के 24 शिव भक्त एवं संतो द्वारा भगवान भोलेनाथ की आरती उपासना करी गई । संगीत के साजानदो की मधुर ताल के साथ साथ भोले नाथ की आरती की गूंज से पावन श्री अमरापुर धाम छोटी काशी सा प्रतीत होने लगा । नन्हे नन्हे नमन लड़नी, हर्षित जैसवानी बाल स्वरूप भोले बाबा के सुंदर रूप में भक्तों को दर्शन दे मन मोहित कर लिया । संत श्री मोनूराम जी महाराज ने बताया कि सावन माह में *(24 मिनट 1 घटी)* की पूजा आरती का विशेष महत्व है । सावन के प्रत्येक सोमवार पर अमरपुरेश्वर महादेव मंदिर पर 1 पहर घटी की पूजा का आयोजन किया जा रहा है ।ग्रंथ गीता के पाठों के शुभारंभ के साथ हुआ 48 वे स्वामी सर्वानंद जी महाराज का पंच दिवसीय वर्सी उत्सव का आरंभ. हुआ*
शनिवार की पावन वेला में श्री प्रेम प्रकाश मंडलाचार्य आचार्य सतगुरु स्वामी टेऊराम जी महाराज के परम शिष्य (द्वितीय पाद्शाही) महर्षि सद्गुरु स्वामी सर्वानंद जी महाराज का पंच दिवसीय वर्सी उत्सव श्री मद भागवत गीता एवं श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहिब के पाठों के शुभारंभ के साथ प्रारंभ हुआ । उत्सव के उपलक्ष में संत मोनूराम जी महाराज, स्वामी मनोहर लाल जी महाराज, संत गुरुदास, संत हरीश, अविनाश आदि संत महात्माओं द्वारा स्वामी सर्वानंद जी महाराज की महिमा गुणगान किया गया।
श्री अमरापुर स्थान में महाशिव की संगीतमय आरती
(Visited 250 times, 146 visits today)