विधायक गोपाल शर्मा ने कारगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि,

Listen to this article

विधायक गोपाल शर्मा ने कारगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बोले – यह शौर्य और समर्पण का प्रतीक जयपुर (26 जुलाई, 2025)। कारगिल विजय दिवस के पावन अवसर पर सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने अमर जवान ज्योति पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स और स्काउट-गाइड भी उपस्थित रहे। सभी ने अमर जवान ज्योति पर पुष्पांजलि कर शहीदों को याद किया और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर मातृभूमि की सेवा का संकल्प लिया।
विधायक शर्मा ने कहा कि यह दिन मां भारती के सच्चे रणबांकुरों के शौर्य और समर्पण को नमन करने का है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि कारगिल युद्ध में वीर सपूतों ने अपने रक्त से भारत माता के माथे पर विजय तिलक लगाया है। उनका बलिदान सदैव देशवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा।
इस दौरान कैडेट्स ने ‘वंदे मातरम्’ तथा ‘भारत माता की जय’ के जयकारों से अमर जवान ज्योति परिसर का माहौल देशभक्ति से सराबोर कर दिया।शहीद कैप्टन अमित भारद्वाज के घर पहुंच लिया आशीर्वाद
विधायक गोपाल शर्मा कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए जयपुर के वीर सुपुत्र कैप्टन अमित भारद्वाज के घर पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद के पिता ओपी भारद्वाज और मां सुशीला देवी का सम्मान कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान कैप्टन अमित की बहन सुनीता धौंकरिया भी उपस्थित थीं। विधायक शर्मा ने कहा कि ऐसे परिवार देश का गौरव हैं, जिनके बेटे ने भारत माता की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।

(Visited 2 times, 1 visits today)