सभी सनातनी पीले या भगवा वस्त्र धारण कर तिलक लगाए। संत मोनू राम जी महाराज

Listen to this article

 

श्री अमरापुर स्थान, जयपुर नव उमंग जोश के साथ करे हिन्दू नववर्ष, नव संवसर २०८२ का स्वागत*: *संत श्री मोनूराम जी महाराज*चेटीचंड पर हो राष्ट्रीय अवकाश घोषित : *संत श्री मोनूराम जी महाराज*(चेटीचंड महोत्सव)जयपुर। भक्ति और आस्था के केंद्र पावन तीर्थ स्थल श्री अमरापुर स्थान जयपुर में 29 मार्च (रविवार) को *सिंधी समाज के ईष्टदेव वरुण अवतार भगवान श्री झूलेलाल जी साईं* का जन्मोत्सव चेटीचंड का महान पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा। चेटीचंड की पूर्व सत्संग प्रवचन में संत श्री मोनूराम जी महाराज ने आव्हान किया कि 30 मार्च रविवार, विक्रम संवत् 2082 वर्ष प्रतिपदा, चेटीचंड एवं हिन्दू नववर्ष, नव संवसर, नवरात्रा प्रारम्भ पर सभी सनातनी पीले या भगवा वस्त्र ‌धारण कर मस्तक पे तिलक आवश्य लगाए। भगवान झूलेलाल, गुरुदेव श्री सदगुरु स्वामी टेऊंराम जी महाराज, माता रानी जी की प्रतिमा के समक्ष परिवार सहित पुष्प माला अर्पित कर मीठे चावल छोलो का भोग लगाएं । घर एवं दुकान पर या ऊपर 🚩भगवा ध्वज फहराए ! साथ ही साथ घर के मुख्य द्वार पर अशोक पत्तो एवं फूलो का तोरण लगाकर नववर्ष का अभिनन्दन करें !! दिवाली की भांति घर में सुंदर रंगोली बनाए ओर संध्या काल के समय घर एवं घर के बाहर 5-7 दीप जलाए ! *नव जोश उमंग के साथ हिन्दू नववर्ष नव संवसर २०८२, चेटीचंड का स्वागत करे एवं एवं एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं, बधाईयां जरूर दे।* परिवार सहित घर के आस पास स्थित *भगवान श्री झूलेलाल मंदिर* में दर्शन कर कार्यक्रमों में शामिल होवे ! जिससे कि युवा पीढ़ी को सिंधी संस्कृति त्योहारों की जानकारी मिले। *संतो ने उच्च पदों पर आसीन महानुभावों से चेटीचंड पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने एवं सिंध के महान संत युगपुरुष 1008 आचार्य श्री सतगुरु स्वामी टेऊराम जी महाराज का जीवन परिचय एवं उनकी वाणी (दोहे, पद, छंद श्लोक माला, भजन आदि) को बच्चों की हिंदी पाठ पुस्तकों में शामिल करने का भी आह्वान किया !*
30 मार्च चेटीचंड महापर्व पर श्री अमरापुर स्थान मे प्रातः काल 6.30 बजे *भगवान श्री झूलेलाल साईं जी* की पूजा अर्चना कर मीठे चावल और छोलो का भोग प्रसाद लगाया जाएगा। भगवान झूलेलाल साईं जी की झांकी भी सजाई जाएगी! संतो द्वारा पल्लव प्रार्थना कर विश्व शांति की मंगल कामना की जाएगी !!

(Visited 26 times, 1 visits today)