विधान सभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने सदन में दी व्यवस्था पटल पर रखें गये प्रश्न और उत्तर संज्ञान में माने जाते है लोक सभा और राज्य सभा की तर्ज पर राजस्थान विधान सभा में भी चलेगा प्रश्न काल जयपुर, 06 फरवरी। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने गुरुवार को सदन में व्यवस्था देते हुये कहा कि प्रश्न काल में विधायकगण के प्रश्न और राज्य सरकार से प्राप्त जवाब सदन के पटल पर आने के बाद उन्हें सभी के संज्ञान में आना माना जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में प्रश्नों और उनके जवाबों को पढ़ने की आवश्यकता नहीं है। देवनानी ने कहा कि विधायकगण उस प्रश्न से संबंधित पूरक प्रश्न पूछ सदन में पूछ सकते हैं , जिस पर संबंधित मंत्रीगण जवाब देगें। श्री देवनानी ने कहा कि उन्होंने राज्य सभा, लोक सभा सदस्यों व सचिवालय और अन्य राज्यों के विधान सभा सचिवालयों से इस संबंध में जानकारी ले ली है। वहां भी पटल पर रखें जाने वाले प्रश्न और उनके जवाबों को पढा नहीं जाता है। श्री देवनानी ने कहा कि राजस्थान विधान सभा में भी अब यहीं व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि इससे सदन के महत्वपूर्ण समय के प्रत्येक पल का अधिक सदुपयोग होगा और प्रश्नकाल के निर्धारित समय में अधिक से अधिक प्रश्नों पर चर्चा हो सकेगी।
राजस्थान विधानसभा में चलेगा प्रश्न काल
(Visited 15 times, 1 visits today)