अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल न्यूनतम स्तर पर, पेट्रोल-डीजल पर ₹40 प्रति लीटर कम करें केंद्र सरकार

Listen to this article

खाचरियावास पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर के दाम कम करने को लेकर जयपुर में कांग्रेस ने 16 स्थानों पर धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री का किया पुतला दहन जयपुर 8 फरवरी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज कलेक्ट्री सर्किल पर पेट्रोल-डीजल और गैस मूल्य वृद्धि कम करने की मांग को लेकर प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम $81 प्रति बैरल आ चुके हैं आज पूरे देश में पेट्रोल-डीजल-गैस सिलेंडर के दाम बहुत ज्यादा होने से जनता का जीना हराम हो गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के भाव $81 प्रति बैरल आ गया जब 2014 में कांग्रेस की सरकार थी जब क्रूड ऑयल के दाम $130 प्रति बैरल थे। भारत में पेट्रोल-डीजल ₹70 लीटर से कम बिक रहा था, केंद्र सरकार 40 से ₹45 प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी के रूप में टैक्स लगा कर जनता की जेब काट रही है। केंद्र सरकार के मंत्री रोज कह रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने चाहिए क्योंकि क्रूड ऑयल सस्ता हो गया है, इसके बावजूद पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दाम कम नहीं किए जा रहे। पूरा देश महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी से परेशान है। खाचरियावास ने कहा कि जयपुर में 16 जगहों पर कांग्रेस पार्टी ने धरना प्रदर्शन करके प्रधानमंत्री का पुतला दहन करके पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर के दाम कम करने का आंदोलन शुरू किया है, यह आंदोलन जब तक जारी रहेगा जब तक केंद्र की भाजपा सरकार दामों में कमी लाकर जनता को राहत प्रदान नहीं करती।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल इतना सस्ता हो गया है कि ₹60 प्रति लीटर पेट्रोल-डीजल सस्ता बिकना चाहिए लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार अडानी जैसे उद्योगपतियों के साथ मिलकर चार लाख करोड़ के घोटाले पर पर्दा डालने के लिए देश की जनता की जेब काटने का काम कर रही है, देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी क्योंकि हर 1 घंटे में 4 नौजवान बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर रहे हैं। केंद्र सरकार का बजट पूरी तरह से फेल हो गया है कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी 4 साल पहले कह चुके हैं कि अडानी का घोटाला देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर देगा, इसके बावजूद केंद्र सरकार ने कोई कदम नहीं उठाए और अब पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर सस्ता होना चाहिए।
आज कलेक्ट्री के प्रदर्शन में पीसीसी सदस्य मनोज मुदगल, महापौर मुनेश गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। आदर्श नगर, किशनपोल, हवामहल, सांगानेर, मालवीय नगर, विद्याधर नगर एवं बगरू और सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्रों के 16 स्थानों पर सुबह 11 बजे सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करके पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर के दाम कम करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

(Visited 21 times, 1 visits today)