जयपुर, 02 जनवरी 2023 पुलिस उपायुक्त मेट्रो जयपुर श्रीमती श्वेता धनखड़ को भारतीय पुलिस सेवा में उप महानिरीक्षक पुलिस के पद पर पदोन्नत किया गया है। पुलिस आयुक्तालय स्थित कार्यालय में श्रीमती श्वेता धनखड़ के पति कुमार पाल गौतम ने वर्दी पर स्टार लगाया व पदोन्नती की बधाई दी। कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती धनखड़ की दोनो पुत्रियों अंजली और अनाया ने भी मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनाए दी। इस अवसर पर उपस्थित समस्त कार्यालय कर्मियो ने भी पुलिस उपायुक्त को शुभकामनाएँ दी।पुलिस उपायुक्त मेट्रो जयपुर, श्रीमती धनखड़ ने समस्त उपस्थितजनों की बधाई स्वीकार कर धन्यवाद दिया गया।
(Visited 17 times, 1 visits today)