तथ्यात्मक पत्रकारिता में आगे बढ़े युवा विधायक गोपाल शर्मा

Listen to this article

तथ्यात्मक खोजी पत्रकारिता में आगे बढ़ें युवा : गोपाल शर्मा शिक्षा के महाकुंभ जयपुर एजुकेशन समिट के तहत की “वर्तमान पत्रकारिता : दृष्टि और मूल्य” विषय पर व्याख्यान में बोले सिविल लाइंस विधायक जयपुर (23 जनवरी, 2025)। शिक्षा के महाकुंभ जयपुर एजुकेशन समिट 2025 के तहत सुबोध पीजी कॉलेज में गुरुवार को “वर्तमान पत्रकारिता: दृष्टि और मूल्य” विषय पर आयोजित वार्ता में सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा मुख्य वक्ता रहे।
वार्ता सत्र को संबोधित करते हुए सिविल लाइंस विधायक एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ गोपाल शर्मा ने युवाओं को तथ्यात्मक खोजपूर्ण पत्रकारिता में आगे बढ़ाने एवं करिअर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। शर्मा ने कहा कि जो युवा हैं और पत्रकारिता में प्रवेश कर चुके हैं या पत्रकारिता कर रहे हैं उन्हें तो विशेष रूप से जमीनी स्तर पर हकीकत उजागर करने वाली पत्रकारिता करनी चाहिए जोकि चुनौती पूर्ण होती है। युवावस्था में चुनौतियों का सामना करने के लिए सबसे उपयुक्त अवस्था होती है।
शर्मा ने भारतीय पत्रकारिता और अपने पत्रकारीय जीवन के संस्मरणों को साझा करते हुए विद्यार्थियों को दृष्टांत भी प्रस्तुत किए।
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में राष्ट्रीयता का भाव होना चाहिए। पत्रकारिता जनमत का निर्माण करती है। बड़े-बड़े आंदोलनों के संदर्भ में पत्रकार जनमानस का निर्माण करने में प्रभावी कारक हैं। देश में आजादी के आंदोलन की सफलता का एक सशक्त माध्यम पत्रकारिता रही थी।
वार्ता सत्र में संचालक की भूमिका गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने निभाई। साथ में मंच पर एजुकेशन सबमिट के आयोजन सुनील नारनोलिया एवं सुबोध महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रेणु जोशी उपस्थित रही।

(Visited 7 times, 1 visits today)