नगर निगमों का एकीकरण सरकार की तानाशाही

Listen to this article

नगर निगमों का एकीकरण सरकार की तानाशाही, विकास रुकेगा जनता का होगा नुकसान: खाचरियावास जयपुर 16 फरवरी पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जयपुर जोधपुर, कोटा में दो नगर निगम को फिर से एक करने की सरकारी पहल से वार्ड बड़े करने से विकास अवरुद्ध हो जाएगा, भाजपा सरकार जब से आई है लगातार कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और लागू की गई प्रदेश हित की नीतियों को बदलने का काम कर रही है, कांग्रेस की सरकार ने बड़े शहरों में छोटे वार्ड बनाकर वार्डों में ऐतिहासिक विकास किया था यही कारण है की जयपुर, जोधपुर कोटा में आज तक कांग्रेस सरकार के आदेश के द्वारा किए गए काम ही अभी तक किए जा रहे हैं खाचरियावास ने कहा कि भाजपा सरकार में अधिकारियों का बोलबाला है, अधिकारियों के हाथ में सरकार की चाबी है विधायक ,मंत्री, पार्षद और कार्यकर्ता धक्के खाते घूम रहे हैं, वह खुद के ही काम नहीं कर पाते तो जनता के काम कहां से कराएंगे, उन्होंने कहा कि राजनीतिक बदले की भावना से जयपुर जोधपुर कोटा में दो की जगह एक निगम करने से जनता को नुकसान होगा अब फिर से दो निगम को एक करने में सरकारी खर्च भी बढ़ जाएगा जो व्यवस्था पूरी तरह से लागू हो चुकी है, उसे बेवजह बदलना सरकारी संसाधन और सरकारी खर्च का दुरुपयोग है इससे प्रदेश को कोई फायदा नहीं होगा, यह भाजपा सरकार की तानाशाही का फैसला है जिसका कांग्रेस विरोध करेगी और सड़कों पर विरोध जारी रहेगा!

(Visited 12 times, 1 visits today)