शांति, भाईचारा,सौहार्द बनाए रखने एवं पुलिस प्रशासन को सहयोग देने की अपील

Listen to this article

जयपुर। दी राजलक्ष्मी महिला अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के सीईओ मोहम्मद इकबाल खान ने जयपुर की जनता से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने जनता से अफवाहों पर यकीन नहीं करने को कहा है। कुछ लोग गुलाबी नगरी की गंगा जमुना तहजीब में खलल डालना चाहते हैं। कानून को अपना काम करने दीजिए। किसी ने अपराध किया है उसे उसकी सजा मिलेगी। लेकिन पथराव व आम जनता में भय व्याप्त करना गुलाबी नगरी नहीं पूरे प्रदेश के लिए अच्छा संकेत नहीं है। आमजन से अपील की है कि पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। सीईओ मोहम्मद इकबाल खान ने बताया कि शांति, भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाएं रखें।

(Visited 6 times, 1 visits today)