आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट श्री वेद माता गायत्री मन्दिर भांकरोटा में श्री वेदेश्वर महादेव के शिवरात्रि पर्व पर विशेष पूजन अभिषेक किया जायेगा धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय के सान्निध्य में शिवरात्रि पर दुग्ध,दही,घृत,शहद,बुरा,गंगाजल,भांग,ठंडाई, औषधियों से अभिषेक कर गाजर,बैर,आक, धतुरा,विल्व पत्र माला आदि अर्पित कर भोग लगाया जाएगा पाण्डेय ने बताया शिव मन्दिर को सजाया जाएगा आम जन को ठंडाई वितरण किया जायेगा विश्वजन कल्याण के लिए रात्रि में चार प्रहर की विशेष पूजन होगा व रुद्र पाठ किया जायेगा।
(Visited 30 times, 1 visits today)