प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने की मीडिया प्रबंधन पर चर्चा

Listen to this article

आगामी चुनाव में बूथ स्तर तक विस्तृत एवं प्रभावी होगा भाजपा का मीडिया प्रबंधनः- प्रहलाद जोशी जयपुर, 14 अगस्त 2023। भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने प्रदेश प्रवक्ता, मीडिया पैनलिस्ट व मीडिया विभाग की बैठक ली। प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने आगामी विधानसभा 2023 के चुनाव को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश प्रवक्ताओं व मीडिया पैनलिस्ट को आवश्यक दिशा निर्देश दिए बैठक में प्रहलाद जोशी ने कहा कि आगामी 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा बूथ स्तर तक विस्तृत एवं प्रभावी मीडिया प्रबंधन के साथ चुनाव में उतरेगी किसी भी चुनाव में जनता तक राजनीतिक दल की रीति नीति पहुंचाने में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है पार्टी के प्रवक्ता एवं पैनलिस्ट कांग्रेस सरकार के कुशासन को मुखरता के साथ टीवी डिबेट के माध्यम से जनता तक पहुचाने में पूर्ण रूप से सक्षम है साथ ही आगामी कार्य योजना एवं मीडिया प्रबंधन के विषय पर प्रदेश प्रवक्ता, मीडिया पैनलिस्ट व मीडिया विभाग से वर्तमान स्थिति पर फिडबैक लिया। इस दौरान बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रवक्ताओं व मीडिया पेनेलिस्ट डिबेट को प्रभावी कैसे बनाया जाए, डिबेट से पूर्व तैयारी, राजनैतिक भाषा, संवाद, राजनैतिक दृष्टिकोण सहित अनुशासन जैसे महत्वपूर्ण बिन्दूओं पर प्रदेश प्रवक्ताओं व मीडिया पैनलिस्टों को सुझाव दिए। प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आगामी समय में मीडिया की प्रदेश के विश्लेषणात्मक मॉनिटरिंग की जाएगी साथ ही युवा, माहिला, एवं अन्य सभी वर्गों से संभागस्तर पर नए प्रवक्ताओं व पैनलिस्ट को मौका दिया जाएगा। प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ ने बताया कि अगामी विधानसभा 2023 के चुनाव में मीडिया प्रबंधन, सम्भाग, जिला व विधानसभा स्तर पर कार्य योजना, मीडिया सम्बंधित महत्वपूर्ण कार्याे पर आज बैठक में परिचर्चा हुई।

(Visited 10 times, 1 visits today)