श्री अमरापुर स्थान में 13 जनवरी, शनिवार को सी.पी.आर. प्रशिक्षण शिविर जयपुर :- वर्तमान में 25 से 45 वर्ष की आयु के युवाओ मे साइलेंट अटैक या कार्डियक अरेस्ट से मृत्यु होने की ख़बरे नित्य प्रतिदिन सुनने को मिल रही है। किसी मनुष्य को अचानक हृदय घात (कार्डियक अरेस्ट) होने पर,पानी में डूबने, बिजली का करंट लगने एवं भगदड में दम घुटने पर कुछ मिनट के भीतर सी.पी.आर. तकनीक के जानकार उक्त रोगी को बचा सकते है। सीपीआर तकनीक का प्रशिक्षण देने हेतु आगामी 13 जनवरी 2024, शनिवार को प्रातः 9:00 से 11:00 तक आयोजित किया जाएगा है। जिसमें जोधपुर के डॉक्टर राजेंद्र तातेड़ (प्रशिक्षक) एवं ब्यावर के डॉ. सुनील कुमार सोनी (सह- प्रशिक्षक)द्वारा सी.पी.आर. तकनीक का प्रशिक्षण दिया जाएगा।सीपीआर तकनीक का प्रशिक्षण लेने हेतु सभी समय से सुबह 9 बजे श्री अमरापुर स्थान पर पहुंच जाए।
श्री अमरापुर स्थान में सीपीआर प्रशिक्षण शिविर 13 जनवरी
(Visited 14 times, 1 visits today)