महिला पालों आयोजन में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी हुई शरीक

Listen to this article

जयपुर महिला पॉलो का आयोजन
राजस्थान पॉलो स्टेडियम में हुआ महिला पॉलो का आयोजन
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी पॉलो में बतौर अतिथि शरीक हुईं
रामबाग पोलो ग्राउंड पर लेडीज पोलो टूर्नामेंट का रोमांच
पीडीकेएफ यूएसपीए ग्रीन को पीडीकेएफ यूएसपीए की पिंक टीम ने दी मातप्रिंसेस दीया कुमारी फाउंडेशन और
यू.एस. पोलो एसोसिएशन के तत्वावधान में खेला गया मुकाबला
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने दोनों टीमों की खिलाड़ियों का बढ़ाया हौंसलादोनों टीमों के 4-4 खिलाड़ियों के बीच हुआ मुकाबला
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा –
महिलाएं हर फील्ड में आगे हैं और पोलो में भी महिलाएं आगे आई हैं,पोलो खेल रही हैं
बहुत सारी यंग गर्ल्स प्लयेर पार्टिसिपेट कर रही है उनका अच्छा प्रदर्शन दिखाई दे रहा है
महिलाएं प्रदेश में खेले उसके लिए बहुत सारे कॉरपोरेट्स हैं वह आगे बढ़ते हैं और इस्पॉन्सरशिप करते हैं
बहुत अच्छा प्रयास है और आने वाले समय में सरकार भी मदद करे यह कोशिश करेंगे
ऐसे बच्चे हैं जिनमें टैलेंट है लेकिन अफोर्ड नहीं कर सकते
और डेफिनेटली उनको आगे बढ़ाने के लिए सरकार काम करेगी
प्राइवेट सेक्टर से भी जो सपोर्ट मिल रहा है वह और भी मिलेगा
महिला प्लेयर्स और तैयार होती है और आने वाले समय में संख्या बढ़ती है तो सपोर्ट भी बढ़ेगा और हम मदद भी ज्यादा कर पाएंगे
मैच के दौरान डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया,
मैच के बाद दोनों टीमों को पुरस्कृत भी किया गया

(Visited 10 times, 1 visits today)