महवा के जैन मंदिर में लाखों के आभूषण चोरी की घटना का 12 घंटे में खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार दौसा 24 अक्टूबर। थाना महवा पुलिस ने जैन मंदिर में अज्ञात आरोपी द्वारा लाखों के आभूषण की चोरी की घटना का 12 घंटे में खुलासा कर आरोपी महेश उर्फ बोना सैनी पुत्र ग्यारसा निवासी ताताकुआं थाना टोडाभीम जिला गंगापुर सिटी को गिरफ्तार कर चोरी गए चांदी के आभूषण बरामद कर लिए हैं।एसपी वंदिता राणा ने बताया कि सोमवार को परिभाषित महावीर प्रसाद जैन द्वारा रिपोर्ट दी गई थी अज्ञात व्यक्ति मंदिर से चांदी के 14 छत्र, छह पँचमेरु, एक चांदी का नारियल, तीन सिंहासन, चार भामंडल, सिद्ध आदिनाथ जी की दो मूर्ति और 50000 रुपए नगद चुरा ले गये। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत व सीओ प्रेम बहादुर निर्भय के सुपरविजन एवं एसएचओ जितेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास रूट मार्ग चिन्हित कर करीब 200 किलोमीटर क्षेत्र में करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। दौसा, अलवर, करौली, धौलपुर व गंगापुर सिटी में सन्दिग्ध आरोपी की पहचान के प्रयास किए गए। आसूचना संकलन एवं सीसीटीवी फुटज की सहायता से आरोपी महेश उर्फ बोना को चिंतित कर डिटेन किया गया।
पूछ सच में आरोपी द्वारा घटना को कबूल करने पर आरोपी महेश को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर उसकी निशांदेही पर चुराए गये 06 पंचमेरू चाँदी के 02.03 सिहांसन, 05 भामण्डल चोंदी के 04 14 छत्र चाँदी के, 01 यंत्र चाँदी का 06.02 चॅवर एवं नगदी 16, 231 रूपये बरामद की।
जैन मंदिर में लाखों के आभूषण चोरी की घटना
(Visited 15 times, 1 visits today)