अपारशक्ति खुराना IIFA AWARD2025 में करेंगे मेजबानी

Listen to this article

IIFA 2025 के सोभा रियल्टी IIFA डिजिटल अवार्ड्स के होस्ट अपारशक्ति खुराना को हाल ही में राजस्थान के भरतपुर में स्पॉट किया गया। एनर्जी और चार्म से भरपूर अपारशक्ति इस बार IIFA डिजिटल अवार्ड्स की मेजबानी करने जा रहे हैं और इसे एक अतुलनीय डिजिटल एक्सपीरियंस बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।अपारशक्ति खुराना ने IIFA 2025 को लेकर जताई एक्साइटमेंट
IIFA 2025 की मेजबानी को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए अपारशक्ति खुराना ने कहा,
“IIFA सिर्फ एक अवॉर्ड शो नहीं, बल्कि यह एक भावना है, एक ग्लोबल फेनोमेनन है जो दुनियाभर के फैन्स और टैलेंट को एक मंच पर लाकर भारतीय सिनेमा के जादू का जश्न मनाता है। इस बार मैं सोभा रियल्टी IIFA डिजिटल अवार्ड्स की मेजबानी कर रहा हूं, जो IIFA वीकेंड और अवार्ड्स का एक शानदार नया एडिशन है।”उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल और OTT प्लेटफॉर्म ने एंटरटेनमेंट की दुनिया को पूरी तरह से बदल दिया है और IIFA डिजिटल अवार्ड्स इस क्रांतिकारी बदलाव का सम्मान करने के लिए एक अनूठा मंच है।

(Visited 8 times, 1 visits today)