हर हर महादेव शंभू काशी विश्वनाथ गंगे के जय करो से गूंजमान हुआ अमरापुर धाम अमरापुरेशवर महादेव का गंगा जल,संगम जल से हुआ विशेष अभिषेक एक पहर 24 मिनट की विशेष पूजा में उमड़े श्रद्धालु जयपुर। आस्था के आध्यात्मिक पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में 26 फरवरी बुधवार को महाशिवरात्रि का पावन पर्व श्रद्धा भाव से मनाया गया। उत्सव के उपलक्ष में प्रातः काल 6 बजे श्री अमरापुरेशवर महादेव मंदिर में प्रातः 6 बजे से एक पहर एक घटी 24 मिनट की विशेष पूजा का आयोजन किया गया ,जिस में देवों के देव भगवान महादेव का गंगा जल एवं त्रिवेणी संगम के जल से विशेष अभिषेक किया गया । इस विशेष पूजा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
प्रातः 7 बजे विशेष पूजा अर्चना के उपरांत नित्य नियम प्रार्थना, संत महात्माओं द्वारा भजन संकीर्तन, प्रवचन कैसेट, हवन यज्ञ अनुष्ठान , ध्वज वंदना आदि का कार्यक्रम हुआ।
श्री अमरापुरेशवर महादेव मंदिर में संतो के सानिध्य में प्रातः 10 से 11 बजे तक सामूहिक पूजा, अभिषेक, कर भोले बाबा को बिल्व पत्र, आक दतूरे की माला, रुद्राक्ष की माला अर्पित कर आरती की गई।श्री अमरपुरेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि के पावन पर्व पर भोले बाबा की मनमोहक सुंदर *बर्फ की झांकी* सजाई जाएगी। उत्सव के उपलक्ष में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे के प्रसाद का आनंद लिया।
हर हर महादेव से गूंजा श्री अमरापुर धाम जयपुर
(Visited 33 times, 1 visits today)