जयपुर भाजपा मुख्यालय पर प्रेस वार्ता को संबोधित कर बताया उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड पिछले दो दिनों से भाजपा के हजारों कार्यकर्ता की टीम स्वागत कार्यक्रम की तैयारी मंे जुटी है कल धार्मिक विधि विधान से 12ः40 पर पदभार ग्रहण करेंगे सीपी जोशीः प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा संकल्प सत्याग्रह के नाम पर अडानी पर आरोप लगाने वाली राजस्थान सरकार ने अडानी पर जमकर कृपा बरसाई हैः राजेन्द्र राठौड गहलोत सरकार श्वेत-पत्र जारी कर बताए की प्रदेश में अडानी को कहां कहां रियायत दिया हैः राजेन्द्र राठौड जयपुर 26 मार्च, 2023। भाजपा प्रदेश कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता मंे विधानसभा उप-नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड ने बताया कि न्यायालय द्वारा दो वर्ष की सजा के निर्णय से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसद सदस्यता रद्द हो जानें के विरोध में कांग्रेस द्वारा संकल्प सत्याग्रह का कार्यक्रम प्रदेश में पूर्णतः विफल साबित हुआ। राठौड ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश के उद्योग समूह अडानी को केन्द्र सरकार द्वारा गैर वाजिब रियायते देने का अपराधिक षडयंत्र के झूठे आरोप लगा रहे है वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देश के प्रतिष्ठित उद्योग समूह अडानी को अपने कालखंड में इतनी रियायते, भूमि सहित अन्य आर्थिक सहयोग देने का कार्य किया है व अभी 75 हजार बीघा और भूमि देने का एम.ओ.यू भी किया है, इस पर अपना स्पष्टीकरण दे एवं श्वेत पत्र जारी करे। राठौड ने प्रदेश मंे वर्तमान समय में राइट टू हेल्थ बिल को लेकर आंदोलन रत चिकित्सकों के प्रति एवं चिकित्सा व्यवस्था रूक जाने से जीवन का संकट झेल रहे मरीजो के प्रति सरकार का रवईया बेहद अंसवेदनशील और गैर जिम्मेदाराना है। सरकार को तुरंत प्रभाव से वार्ता के माध्यम से चिकित्सों की हडताल को खत्म करवाना चाहिए, क्योकि अब यह मामला राष्ट्रव्यापी होता जा रहा है, प्रदेश मंे चिरंजीवी योजना पर झूठी वाह-वाही सरकार को झांक कर देखना चाहिए की चिरंजवी योजना का लाभ राजस्थान की जनता को नही मिल रहा है।प्रदेश मंे एक सप्ताह से चिकित्सा व्यवस्था ठप पडी है और सरकार राहुल गांधी की मिजाजपूर्सी में लगी है। निजी चिकित्सको के प्रति सरकार का यह रवैया सरकार की हठ धर्मिता को दर्शता है।मुख्य सचिव के नेतृत्व में गठित कमेटी में कि गई वार्ता के अलावा भी राइट टू हेल्थ बिल मंे कई ऐसे प्रावधान लाए गए जिनको लेकर चिकित्सक विरोध कर रहे है। सरकार को अपनी हठधर्मता छोडकर नए सिरे से जनमत के आधार पर चिकित्सकों एवं आम जनता के बीच चर्चा करवा कर राइट टू हेल्थ बिल पर निर्णय करना चाहिए। ना कि जनता को अधिकार देने के नाम पर चिकित्सकों एवं जीवन का संकट झेल रहे मरीजों के साथ खिलवाड करना चाहिए। राठौड ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष निर्वतमान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के कार्यकाल पर बोलते हुए कहा कि भाजपा संगठन आधारित पार्टी है,यहां कार्यकर्ता का महत्व माना जाता है 50 हजार फोटो युक्त बूथ समिति एवं सत्ता के विरूद्व कई आंदोलन सतीश पूनिया के नेत्ृत्व मेें हुए व अच्छा कार्यकाल रहा। भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने 27 मार्च 2023 को प्रदेश मुख्यालय पर होने वाले भाजपा राजस्थान के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के पदभार ग्रहण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सीपी जोशी दिल्ली आवास से प्रातः 7 बजे रवाना होेंगे और 12ः40 पर विधि विधान से पदभार ग्रहण करेंगे सडक मार्ग से जयपुर आ रहे प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का 8ः30 बजे शाहजाह बार्डर पर स्वागत होगा इसके बाद बहरोड विराटनगर पावटा के कार्यकर्ता पावटा में,शाहपुरा मेें आमेर चोमू जमवाराम गढ के कार्यकर्ता आमेर कुंडा मंे हजारों की संख्या मंे भव्य स्वागत करेंगे, पिछले दो दिनों से भाजपा के हजारों कार्यकर्ता की टीम स्वागत कार्यक्रम की तैयारी मंे जुटी है जयपुर शहर में भी अनेकों स्थानों पर जयपुर शहर के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया जाएगा। पदभार ग्रहण के बाद नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का जयपुर मोती डूंगरी स्थित गणेश मंदिर एवं जयपुर अराध्यदेव गोविंद देव जी के दर्शन कार्यक्रम रहेगा। भजनलाल शर्मा ने बताया कि स्वागत कार्यक्रम में प्रदेश के सभी मोर्चा जिलाध्यक्ष ,जिलों के पदाधिकारी ,मंडल अध्यक्ष जनप्रतिनिधि सांसद, विधायक ,पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री प्रदेश के अनेंकों जनप्रतिनिधि बडी संख्या में स्वागत कार्यक्रम मंे भाग लेंगे। इस प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा प्रदेश मीडिया विभाग के संयोजक पंकज जोशी एवं भाजपा मीडिया संम्पर्क के संयोजक आंनद शर्मा मौजूद रहे।
राजस्थान भर से हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदभार ग्रहण में होगेें शामिल।
(Visited 12 times, 1 visits today)