एक पेड़ देश के नाम। ठिकाना श्री गोविंद देव जी मंदिर जयपुर

Listen to this article

जयपुर । आराध्य देव गोविंद देव जी अपने भक्तों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे। ठिकाना मंदिर श्री गोविंददेवजी मंदिर में बुधवार , 7 अगस्त को सभी गोविंद भक्तों को ” एक पेड़ देश के नाम ” पर्यावरण महोत्सव के तहत अधिक से अधिक पेड़ लगाकर धर्म लाभ प्राप्त करने का संकल्प कराया जाएगा। तुलसा माता का पूजन कर परिक्रमा की जाएगी। मंदिर आने वाले दर्शनार्थी भी तुलसा जी की परिक्रमा कर सकेंगे। मंदिर मंहत श्री अंजन कुमार गोस्वामी जी के सानिध्य में पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर जी पर्यावरण महोत्सव के अंतर्गत 11000 पौधों का पौधरोपण करेंगे। ये पौधे कोटा सहित प्रदेश के विभिन्न भागों में लगाए जाएंगे। करीब एक दर्जन किस्म के यह पौधे 3 से 4 फीट ऊंचाई के हैं।।इसी श्रृंखला में 7 अगस्त को धूप झांकी में महंत अंजन कुमार गोस्वामी सावन माह में तुलसी जी के 1100 पौधों का निःशुल्क वितरण करेंगे।

(Visited 16 times, 1 visits today)