समाजसेवी दिलीप हरदासानी ने मक्का सक्रांति की सभी को दी बधाई। साथी अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक वो देकर विजई बनाएं।
जयपुर चेटीचंड सिंधी मेला समिति महानगर जयपुर के अध्यक्ष पद प्रत्याशी के चुनाव 19 जनवरी को होने जा रहे संपन्न सभी प्रत्याशी पुरी ताकत से लड़ रहे हैं चुनाव इसी कड़ी में अध्यक्ष पद प्रत्याशी दिलीप हरदासानी भी अपना चुनाव प्रचार जोरों शोरों पर कर रहे हैं दिलीप ने बताया कि अगर मुझे समाज का साथ मिला ओर आशीर्वाद मिला तो मैं ऐतिहासिक लगाऊंगा भगवान श्री झूलेलाल जी का चेटीचंड मेला इसके अलावा दिलीप ने कहा कि मातृशक्ति एवं युवाओं को इस पूरे मेले पखवाड़े आगे आने का मौका दिया जाएगा जिससे कि उन्हें हमारी सिंधी सभ्यता एवं संस्कृति के बारे में अधिक जानकारी हो सके अगर सिंधी समाज के मुखियाओं की बात करें तो उन्होंने भी अपनी पहली पसंद दिलीप हरदासानी को ही बताया है अब देखना यह है कि आखिर मतदाता किसको करते हैं वोट और हवा का रुख कह रहा है कि दिलीप हरदासानी जीत की ओर अग्रसर हैं
समाजसेवी दिलीप हरदासानी ने मकर संक्रांति की सभी को दी बधाई
(Visited 52 times, 1 visits today)